Vayam Bharat

पूर्व सीएम कमलनाथ के बंगले पहुंची पुलिस, PA सहित दो के खिलाफ मामला दर्ज, फैली सनसनी

कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी और एक पत्रकार के खिलाफ पुलिस ने फर्जी वीडियो वायरल करने के आरोप में केस दर्ज किया है. इस मामले में मिगलानी से पूछताछ करने के लिए पुलिस कमलनाथ के शिकारपुर स्थित बंगले पर पहुंची. मिगलानी से पूछताछ कर पुलिस लौट आई है.

Advertisement

यह कार्रवाई छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की शिकायत पर की गई है. बंटी साहू का आरोप है कि कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी और निजी चैनल के वीडियो जर्नलिस्ट ने अन्य पत्रकारों को मेरा एक फर्जी वीडियो वायरल करने के लिए 20 लाख रुपए का प्रलोभन दिया था. विवेक बंटी साहू ने इससे जुड़ी बातचीत का एक वीडियो जारी किया है.

छिंदवाड़ा एसपी मनीष खत्री ने बताया कि आरके मिगलानी और सचिन गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया है. सचिन गुप्ता से पुलिस पूछताछ कर रही है, उनका मोबाइल जब्त कर लिया है. मिगलानी से पूछताछ के लिए पुलिस गई थी. मिगलानी ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कुछ समय मांगा है. ऐसे में पुलिस उन्हें नोटिस देकर वापस आ गई है.

पत्रकार सुदेश नागवंशी की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों पर केस दर्ज किया है. एक आरके मिगलानी और दूसरे सचिन गुप्ता. नागवंशी ने शिकायत में बताया कि सचिन गुप्ता ने बंगले पर आरके मिगलानी से मिलवाया. वहां दोनों ने मुझे एक महिला और पुरुष का अश्लील वीडियो दिखाया. सचिन ने इसे मुझे शेयर किया और फिर इसे वायरल करने को कहा. इसी वीडियो को बंटी साहू ने एआई के माध्यम से बनाया गया फर्जी वीडियो बताया है.

Advertisements