केरल के चोट्टानिकारा से एक डरा देने वाला मामला सामने आया है. यहां एरुमेली के पैलेस स्क्वायर में सालों से बंद पड़े घर में जो मिला उसे देखकर पुलिसकर्मियों के पांव तले जमीन खिसक गई. घर के अंदर पुलिस को फ्रिज के अंदर एक खोपड़ी और हड्डियां पैक करके रखी हुई मिलीं.
एर्नाकुलम के मूल निवासी का ये घर 14 एकड़ की जमीन पर है. लगभग 15- 20 सालों से यहां कोई नहीं रहता है. ऐसे में पंचायत अधिकारियों ने हाल ही में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि इस जगह का इस्तेमाल असामाजिक तत्वों द्वारा अड्डे के रूप में किया जा रहा है. इसके बाद पुलिस निरीक्षण करने के लिए इस घर में पहुंची.
वहां अच्छे से छानबीन के दौरान घर के मालिका पुराना फ्रिज खोलकर देखा गया तो उसमें एक मानव खोपड़ी और कुछ हड्डियां मिलीं. हड्डियां तीन ढक्कनों में पैक था. माना जा रहा है कि खोपड़ी कई साल पुरानी है. घर में बिजली का कनेक्शन नहीं था और फ्रिज में कंप्रेसर भी नहीं था. पुलिस ने पूछताछ की कार्यवाही पूरी कर ली है और घटना की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि ये कोई अपने तरह का पहला मामला नहीं है बल्कि कई बड़े क्रिमिनल केसेज में देखा गया है कि हत्या के बाद पकड़े जाने के डर से किसी अपराधी ने फ्रिज में शव को छुपाया हो. कई मामलों में तो हत्यारे में शव के कई टुकड़े करने के बाद उसे फ्रिज में डाला और चुपचाप धीरे- धीरे उसे डिस्पोज किया.