दिल्ली: फ्रांस के राजदूत का चोरी हुआ फोन पुलिस ने किया रिकवर, चांदनी चौक में हुई थी घटना

भारत में फ्रांस के राजदूत थिएरी मथौ के फोन चोरी होने का मामला सामने आया है. राजदूत ने खुद पुलिस को इस बात की जानकारी दी है. दिल्ली पुलिस ने भारत में फ्रांस के राजदूत की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की है. FIR में आरोप लगाया गया है कि किसी ने चांदनी चौक इलाके में उनका फोन चुरा लिया. जानकारी के मुताबिक, उनका फोन करीब एक हफ्ते पहले चोरी हुआ था. मामले में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया और मोबाइल रिकवर करके फ्रांस के राजदूत को वापस दे दिया गया है.

Advertisements
Advertisement