विधायक चैतर वसावा ने पुलिस द्वारा शराब ठेके से किश्तें वसूलने के 35 वीडियो जारी कर एक बयान देकर राजकीय पार्टीमे हलचल मचा दी है , कि डेडियापाड़ा में बड़े पैमाने पर अंग्रेजी और देसी शराब के ठेके–दुकानें तभी इतनी बड़ी हो सकती हैं, जब एक हिस्सा बीजेपी के कमलम में जाएगा.
डेडीयापाड़ा से आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा ने विदेशी और घरेलू शराब के मुद्दे पर बड़ा खुलासा किया है. भरूच शहर के कुछ युवाओं ने उनके पास आकर शिकायत की है कि भरूच शहर में खुलेआम डी क्वालिटी की अंग्रेजी शराब बेची जा रही है और देशी शराब में केमिकल डालकर देशी शराब तैयार की जा रही है. उन्होंने बयान दिया कि इस शराब को बेचने में पुलिस ही इन लोगों की मदद कर रही है. साथ ही इन युवकों ने पुलिस द्वारा वसूली जा रही किश्तों के 35 वीडियो भी विधायक चैतर वसावा को दिए हैं. चैतर वसावा ने आरोप लगाया है कि एलसीबी, एसओजी और बी डिवीजन के पुलिस अधिकारियों द्वारा हजारों-लाखों की किस्त लेने का वीडियो फुटेज है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
चैतर वसावा ने पुलिस द्वारा शराब की दुकानों से किस्त वसूलने के 35 वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं और सरकार से कहा है कि शराबबंदी के नाम पर सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है और गांधी के गुजरात में बड़े पैमाने पर अपराधीकरण किया जा रहा है. आप विधायक ने यह भी सवाल उठाया है कि पुलिस की निगरानी में जो शराब इकट्ठा की जाती है, उसका एक हिस्सा पुलिस के आला अधिकारियों को जाता होगा. साथ ही आप विधायक को लगता है कि अगर इतनी बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब और देशी शराब इस तरह से खुलेआम बेची जाएगी तो बड़ा हिस्सा बीजेपी के कमलम में चला जाएगा.
चैतर वसावा ने धमकी दी है कि अगर सरकार और पुलिस व्यवस्था इन शराब अड्डों और इनमें शामिल पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो वे सात दिनों के बाद सड़कों पर उतरेंगे. एक बयान भी जारी किया गया है कि आम आदमी पार्टी आने वाले दिनों में शराब की दुकानों पर भीड़ लगाकर बड़ा आंदोलन करेगी.