Vayam Bharat

गांधी के गुजरात में शराब ठेके में पुलिस की हप्ता वसूली, विधायक चैतर वसावा ने जारी किए वीडियो

विधायक चैतर वसावा ने पुलिस द्वारा शराब ठेके से किश्तें वसूलने के 35 वीडियो जारी कर एक बयान देकर राजकीय पार्टीमे हलचल मचा दी है , कि डेडियापाड़ा में बड़े पैमाने पर अंग्रेजी और देसी शराब के ठेके–दुकानें तभी इतनी बड़ी हो सकती हैं, जब एक हिस्सा बीजेपी के कमलम में जाएगा.

Advertisement

डेडीयापाड़ा से आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा ने विदेशी और घरेलू शराब के मुद्दे पर बड़ा खुलासा किया है. भरूच शहर के कुछ युवाओं ने उनके पास आकर शिकायत की है कि भरूच शहर में खुलेआम डी क्वालिटी की अंग्रेजी शराब बेची जा रही है और देशी शराब में केमिकल डालकर देशी शराब तैयार की जा रही है. उन्होंने बयान दिया कि इस शराब को बेचने में पुलिस ही इन लोगों की मदद कर रही है. साथ ही इन युवकों ने पुलिस द्वारा वसूली जा रही किश्तों के 35 वीडियो भी विधायक चैतर वसावा को दिए हैं. चैतर वसावा ने आरोप लगाया है कि एलसीबी, एसओजी और बी डिवीजन के पुलिस अधिकारियों द्वारा हजारों-लाखों की किस्त लेने का वीडियो फुटेज है.

चैतर वसावा ने पुलिस द्वारा शराब की दुकानों से किस्त वसूलने के 35 वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं और सरकार से कहा है कि शराबबंदी के नाम पर सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है और गांधी के गुजरात में बड़े पैमाने पर अपराधीकरण किया जा रहा है. आप विधायक ने यह भी सवाल उठाया है कि पुलिस की निगरानी में जो शराब इकट्ठा की जाती है, उसका एक हिस्सा पुलिस के आला अधिकारियों को जाता होगा. साथ ही आप विधायक को लगता है कि अगर इतनी बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब और देशी शराब इस तरह से खुलेआम बेची जाएगी तो बड़ा हिस्सा बीजेपी के कमलम में चला जाएगा.

चैतर वसावा ने धमकी दी है कि अगर सरकार और पुलिस व्यवस्था इन शराब अड्डों और इनमें शामिल पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो वे सात दिनों के बाद सड़कों पर उतरेंगे. एक बयान भी जारी किया गया है कि आम आदमी पार्टी आने वाले दिनों में शराब की दुकानों पर भीड़ लगाकर बड़ा आंदोलन करेगी.

Advertisements