मध्य प्रदेश : अक्सर चोर चोरी करते वक़्त ये ख्याल नही रखते की वो कहाँ कैसे चोरी कर रहे हैं और उनका मसकद सिर्फ पैसे जेवरात चुराना ही होता है. लेकिन जब सामने चांदी के चमचमाते बर्तन रखे हो नगद हो और चोर महज इसलिए चोरी न करे कि भगवान की फोटो सामने है वो देख रहे हैं तो भला आप क्या कहेंगे एमपी के दमोह में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब चोर ने सूने घर में चोरी की वारदात को अंजाम तो दिया माल पर हाँथ भी साफ किया लेकिन उसने भगवान की फोटो के पास रखे चांदी के बर्तनों को हाँथ तक नही लगाया.
और जब वजह पूछी गई तो उसने बताया कि वो भगवान के सामान नही चुराता किसी मंदिर में चोरी नही करता. ये अजीब मामला दमोह जिले के पथरिया से सामने आया है. यहाँ बीती 1 जनवरी को मनीष जैन के घर चोरी की घटना हुई, मनीष और उनका परिवार बाहर था और घर सूना और इस सूने घर मे एक चोर ने धावा बोला. मनीष बड़े व्यापारी है लिहाजा 20 से 25 लाख की चोरी का अनुमान लगाया जा रहा था. पुलिस ने उनकी गैर मौजूदगी में मामला दर्ज किया और चोर की तलाश शुरू की. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और साइबर सेल की मदद ली तो कुछ ही घण्टो में पुलिस चोर तक पहुंच गई.
शुक्रवार को जब मनीष जैन वापस लौट कर आये तो अंदर से उनका घर सामान बिखरा हुआ था. इस सब के बीच पथरिया पुलिस ने भी कुछ अलग किया. जिस चोर को पुलिस ने हिरासत में लिया था उंस चोर के साथ पुलिस मनीष के घर पहुंची और इस चोर ने चोरी की वारदात को कैसे अंजाम दिया वो सब क्रिएट कराया. बाकयदा कैसे चोर अंदर गया कैसे दरवाजो के लॉक तोड़े किस किस अलमारी को तोड़ा और क्या क्या चुराया चोर से सब कुछ न सिर्फ उगलवाया.
बल्कि कैमरे के सामने रिकार्ड भी कराया और इसी दौरान इस घर मे अलमारी पर रखे चांदी के बर्तनों का बारे में जब चोर से पूंछा की ये कीमती बर्तन क्यों नही चुराए तो चोर का जवाब सुनकर सब सन्न रह गए चोर ने बेबाकी से कहा कि अलमारी पर बाबा जी भगवान की फोटो रखी थी और वो देख रहे थे और वो भगवान से डरता है उनकी चीजों को नही चुराता. चोर के इस भाव ने कमरे में मौजूद लोगों को सन्न कर दिया. दरअसल ये चोर जिस जगह की बात कर रहा था उंस जगह पर जैन धर्म के भगवान और आचार्य विद्यासागर महराज की फोटो रखी थी.
बहरहाल इस तरह चोरी की वारदात का रिक्रिएशन भी अपने आप मे अलग ही था जब पुलिस ने किसी चोरी की घटना का री शूट कराया है. इस अजीब चोर ने सबके सामने बताया कि उस पर कर्ज है औऱ उंस कर्ज को पटाने के लिए उसने चोरी की. बहरहाल सब कुछ कैमरे में रिकार्ड हो गया और चोर की भगवान के प्रति आस्था ने लोगो को पसीजने मजबूर भी कर दिया। इस मामले में पथरिया पुलिस थाना प्रभारी सुधीर बेगी का कहना है कि जो लाखों की चोरी का हल्ला था वो गलत था और सिर्फ 20 25 हजार की चोरी हुई है वहीं आरोपी से पूँछतांछ की जा रही है.