उत्तर प्रदेश: अपहरण की झूठी सूचना पर पुलिस ने 12 घंटे में किया पर्दाफाश, अभियुक्त गिरफ्तार

इटावा: पुलिस ने मात्र 12 घंटे के भीतर अपहरण की झूठी सूचना का खुलासा कर षड्यंत्र रचने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में एसओजी, सर्विलांस टीम और थाना बकेवर पुलिस द्वारा की गई.

Advertisement1

मामला तब सामने आया जब भरथना के महावीर नगर निवासी अंकुर पाल ने थाना बकेवर में तहरीर दी कि उसका चचेरा भाई सतेन्द्र पाल (निवासी ग्राम गोपियापुरा) अपनी ब्रेजा कार से 1.50 लाख रुपये लेकर कानपुर जा रहा था। रास्ते में 5-6 अज्ञात व्यक्तियों ने उसका अपहरण कर लिया.

पुलिस जांच में पता चला कि सतेन्द्र पाल का भरथना क्षेत्र में पेट्रोल पंप है, जिस पर करीब 5 लाख रुपये तेल सप्लाई का बकाया था. इसके अलावा वह ऑनलाइन गेमिंग में 3-4 लाख रुपये हार चुका था। आर्थिक दबाव से बचने के लिए उसने स्वयं ही अपने अपहरण की झूठी कहानी रचकर पुलिस को गुमराह किया.

झूठी सूचना देने पर थाना बकेवर में धारा 217 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. अभियुक्त सतेन्द्र पाल को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement