सीधी : जिले में लोगों को साइबर अपराध से बचाने के लिए विभिन्न प्रकार के तरीके आजमाए जा रहे हैं लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है सीधी एसपी डॉक्टर रविंद्र वर्मा के निर्देशानुसार जगह-जगह पर जाकर के पोस्टर बैनर के माध्यम से लोगों को हर दिन जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है ताकि लोगों से धोखाधड़ी न हो सके.
सीधी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रविंद्र कुमार वर्मा के द्वारा आज सोमवार के दिन जानकारी देकर बताया गया की सीधी जिले के ऐसे कई स्थान है जहां पर सीधी पुलिस पहुंचेगी और लोगों को जागरूक करेगी सीधी जिले के गांधी चौराहा अमिलिया चौराहा सहित आदिवासी अंचलों में पहुंचकर लोगों को साइबर अपराधों के बारे में जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है.
लोगों को ऑनलाइन गिरफ्तारी ऑनलाइन ठगी सहित अंजान व्यक्ति को ओटीपी नंबर शेयर ना करने के लिए जागरूक किया जा रहा है सीधी एसपी के द्वारा बताया गया है कि ऐसी घटना होने पर तत्काल सीधी पुलिस को सूचित करें ताकि लोगों को ऑनलाइन गिरफ्तारी एवं ठगी से बचाया जा सके.
इसी क्रम में आज सोमवार के दिन कोतवाली पुलिस अमिलिया पुलिस बहरी पुलिस के द्वारा विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर लोगों को पोस्टर बैनर लगा करके इकट्ठा करके सभी प्रकार की जानकारी दी गई है.