अमेठी में पुलिस की सख्ती: गैंगस्टर एक्ट के तहत आठ अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई

अमेठी:  जिले के रामगंज और संग्रामपुर थाना क्षेत्रों में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं पर लगाम कसते हुए पुलिस ने सक्रिय आठ अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. डीएम की अनुमति के बाद रामगंज पुलिस ने पांच और संग्रामपुर पुलिस ने तीन अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की है.

Advertisement

जिले में गिरोह बनाकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे अपराधियों पर पुलिस की सख्ती बढ़ गई है. एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए हैं.

 

रामगंज में पांच अपराधियों पर केस दर्ज

एसओ रामगंज अजयेन्द्र कुमार पटेल ने डीएम की संस्तुति के बाद थाने में तहरीर देकर पांच अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें गैंग लीडर आदित्य सिंह निवासी कुंडा कुंवर छावनी थाना छावनी जनपद बस्ती, विशेष पांडेय व अभय यादव निवासीगण ग्राम विनोबापुरी थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर, सचिन अग्रहरि व आर्यन शर्मा निवासीगण कूरेभार जिला सुलतानपुर शामिल हैं। इन सभी अभियुक्तों पर अमेठी, सुलतानपुर सहित अन्य जनपदों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.

 

संग्रामपुर में तीन अपराधियों पर कार्रवाई

एसएचओ संग्रामपुर संदीप राय ने तीन अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है.इसमें गैंग लीडर सुनील कुमार सरोज निवासी गोपालपुर अमेठी और गैंग के दो सदस्य सोनू सरोज निवासी रामनाथपुर अमेठी व शिवा निवासी परसावां अमेठी के नाम शामिल हैं. ये तीनों मिलकर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.

एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण के लिए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों को चिन्हित कर उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं पुलिस की इस सख्ती से अपराधियों में हड़कंप मच गया है.

Advertisements