डिंडोरी : पुलिस कप्तान डिंडोरी वाहनी सिंह द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने आदेशित किया गया है जिस कारण संपूर्ण जिले में लगातार बड़ी कार्यवाही हो रही है. इसी कड़ी में थाना प्रभारी शहपुरा अनुराग जामदार को मुखबिर से सूचना मिली कि अंग्रेजी शराब की अवैध खेप लाई जा रही है.
इस पर तत्काल शहपुरा थाना प्रभारी ने टीम गठित कर रेड कार्यवाही कर मेंहदवानी रोड ग्राम चरगांव के पास बने खलिहान के घर से आरोपीगण प्रेम साहू पिता प्रमोद साहू 21 साल , मोहित पिता हेतराम बरमैया उम्र 23 साल दोनों निवासी शाहपुरा के कब्जे से करीब 73 लीटर शराब जिसकी कीमत 63480/- तथा 1 मोटर साइकिल कीमती 100000/- कुल मिलाकर 163480/- का मशरूका जप्त किया गया.
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शहपुरा अनुराग जामदार, सउनि मुकेश बैरागी,नंद किशोर झरिया, प्र आर आदित्य शुक्ला, प्रवीण अवस्थी, आर. अभिषेक पांडे,गोविंद चौरे, मांगीलाल सोलंकी, लोकेंद्र भदौरिया, भरत कुशवाहा, महिला आर. अंशिता, कुसुम चालक तुलसीदास यादव की मु्ख्य भूमिका रही .