गोगुंदा-पिंडवाड़ा : हाईवे पर गुरुवार सुबह खाखड़ी गांव के पास कृष्ण कन्हैया होटल के समीप एक और जानलेवा सड़क हादसा हुआ.इस भीषण दुर्घटना में बीगोद थाने के कांस्टेबल देवनारायण गुर्जर की मौके पर ही मृत्यु हो गई. हादसे में बीगोद थाने के एएसआई बसीलाल, कांस्टेबल सुनील, पुलिस वाहन के चालक बलवंत जाट और गुजरात से गिरफ्तार किए गए आरोपी मंसूरी अल्फाज गंभीर रूप से घायल हो गए.
गोगुंदा थाने के उप निरीक्षक लादूराम जाट ने बताया कि बीगोद पुलिस एक आरोपी को गुजरात से पकड़कर लौट रही थी.तभी पीछे से तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी.टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस की कार डिवाइडर से टकराकर उछल गई और पास की पुलिया में जा फंसी.
दुर्घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम और गोगुंदा पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची.स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से सभी घायलों को निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि कांस्टेबल देवनारायण गुर्जर के शव को गोगुंदा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.
इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे की खतरनाक स्थिति को सामने ला दिया है.उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले इसी हाईवे पर इसवाल चौकी क्षेत्र के नया गुड़ा के पास एक अन्य हादसे में एक महिला की जान चली गई थी और चार लोग घायल हो.गए थे.