श्योपुर में अपराधियों पर शिकंजा : पुलिस ने घोषित किए इनाम, देखें पूरी लिस्ट

श्योपुर: पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन द्वारा 3 आरोपियों पर 10-10 हजार, 4 आरोपियों पर 2-2 हजार एवं एक आरोपी पर 5 हजार रूपये का रूपये का ईनाम घोषित किया गया है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश के अनुसार फरार आरोपी किशन मोंगिया एवं प्रकाश उर्फ गुड्डू मोगिया निवासीगण दूधिया बालाजी थाना सदर जिला टोंक राजस्थान, कन्हैया मोंगिया निवासी रवाजना डूंगर थाना रवाजना डूंगर जिला सवाई माधोपुर राजस्थान पर 10-10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है. उक्त आरोपियों पर थाना मानपुर में विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध है.

फरार आरोपी रामलखन मीणा, शंकरलाल मीणा, महावीर मीणा एवं गोबरी बाई मीणा निवासीगण किलगांवडी पर 2-2 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है. उक्त आरोपियों पर थाना देहात श्योपुर में कई धाराओं में मामला पंजीबद्ध है.

इसी प्रकार आरोपी संतान पुत्र बलदेव यादव निवासी पटोंदा पर 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है. उक्त आरोपी पर थाना कराहल में कई धाराओं में अपराध दर्ज है.

Advertisements