फरार आरोपी पर पुलिस का शिकंजा: जसवंतनगर में हुई कुर्की कार्रवाई

इटावा/जसवंतनगर: कानपुर देहात के सजेती थाना पुलिस ने जसवंतनगर थाना क्षेत्र के गांव कैस्त में रहने वाले रवि के खिलाफ दुष्कर्म के मामले में कुर्की की कार्रवाई की है. रवि लंबे समय से फरार था और उसके खिलाफ कानपुर न्यायालय से कुर्की का आदेश जारी हुआ था.

पुलिस के अनुसार, रवि पिता रमेश कुमार के खिलाफ वर्ष 2022 में एक युवती के अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था. रवि इस मामले में कई दिनों से फरार चल रहा था. पुलिस ने न्यायालय के आदेश के बाद उसके घर पर छापा मारा और कुर्की की कार्रवाई की.

कुर्की अभियान के दौरान जसवंतनगर थाना के कस्बा इंचार्ज राजकुमार सिंह, सजेती कानपुर थाना के उपनिरीक्षक कमलेश कुमार और पुलिस बल मौजूद थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि रवि पर एक महिला का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है.

यह घटना एक बार फिर से समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताती है. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की है.

Advertisements
Advertisement