इटावा: बकेवर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से 10 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 1,50,000 रुपये है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन में और क्षेत्राधिकारी भरथना इटावा के नेतृत्व में थाना बकेवर पुलिस ने यह सफलता हासिल की है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
घटना का विवरण
थाना बकेवर पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत सती मन्दिर के सामने संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान उन्हें एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया, लेकिन वे भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ और बरामदगी.
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे राहगीरों को गांजा बेचकर लाभ कमाते हैं. उनके कब्जे से 10 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने उनकी मोटरसाइकिल को भी सीज कर दिया है.
गिरफ्तार अभियुक्त
आदेश कुमार पुत्र नेम सिंह, निवासी नगला भारा थाना भरथना, इटावा (उम्र 32 वर्ष),अवधेश पुत्र ओमप्रकाश, निवासी सुभाष नगर कस्बा बकेवर, इटावा (उम्र 40 वर्ष)
पुलिस कार्यवाही
दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना बकेवर में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है.
पुलिस टीम
इस अभियान में निरीक्षक श्री भूपेन्द्र सिंह राठी, उ0नि0 हाकिम सिंह, हे0का0 रविशशि अवस्थी, हे0का0 कुलदीप, हे0का0 गजेन्द्र, का0 मनमोहन शामिल थे.
इटावा पुलिस की यह सफलता सराहनीय है. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज कर दिया है.