‘दबंगई’ दिखाने वालों पर पुलिस का शिकंजा: झाडोल में तलवारबाज अरेस्ट, सोशल मिडिया पर पैनी नजर

उदयपुर : जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ फोटो और वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत झाडोल थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.पुलिस ने ‘liger-bawa-k.k.c’ नामक इंस्टाग्राम आईडी से नंगी तलवार लहराते हुए फोटो और वीडियो वायरल कर आमजन में भय का माहौल बनाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.आरोपी के कब्जे से तलवार बरामद कर ली गई है और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है.

 

अंजना सुखवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाड़ा और नेत्रपाल सिंह, वृत्ताधिकारी वृत्त झाडोल के सुपरविजन में झाडोल थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी। इसी दौरान उन्हें ‘liger-bawa-k.k.c’ नामक इंस्टाग्राम आईडी पर एक व्यक्ति द्वारा खुलेआम तलवार लहराते हुए तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करने की जानकारी मिली.इस कृत्य से क्षेत्र में भय का माहौल पैदा हो रहा था.

 

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान प्रेम पुत्र रामा निवासी शिवपुरा, पुलिस थाना झाडोल, जिला उदयपुर के रूप में की और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से वह तलवार भी बरामद कर ली गई है जिसका इस्तेमाल उसने वीडियो में किया था.

 

यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का सीधा परिणाम है, जिसमें उन्होंने अपराधियों को फॉलो करने और उनकी महिमामंडन करने वालों पर भी पैनी नजर रखने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस तरह के कृत्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

 

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना झाडोल के इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक दिनेश कुमार, स.उ.नि. जगदीश कुमार, कानि. गोविन्द कुमार, कानि. नरेश कुमार, कानि. जितेन्द्र गवारिया, कानि. ओमप्रकाश और साईबर सैल उदयपुर के लोकेश रायकवाल शामिल थे.आगे की जांच जारी है.

Advertisements
Advertisement