सोनभद्र में जुआरियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 गिरफ्तार, 5.82 लाख बरामद

सोनभद्र :  जुआरियों के बुरे दिन आ गए हैं.पुलिस ने बीती रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 अंतरराज्यीय जुआरियों को धर दबोचा। ये जुआरी डाला चढ़ाई के पास जुआ खेल रहे थे, जब पुलिस ने अचानक धावा बोला.

Advertisement

क्या-क्या हुआ बरामद

पुलिस की इस कार्रवाई में जुआरियों के पास से 5.82 लाख रुपये नगद, 52 ताश के पत्ते, 5 एंड्रॉयड मोबाइल फोन और एक होंडा कार बरामद हुई है. इसका मतलब है कि ये खिलाड़ी बड़े दांव लगा रहे थे और शायद लंबे समय से इस धंधे में लिप्त थे.

कौन-कौन पकड़ा गया

पुलिस ने 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम हैं 1-अशोक कुमार सिंह (45 वर्ष)

2-जंगबहादुर प्रताप (29 वर्ष)

3-अमरेश चंद (41 वर्ष)

4-शिवकुमार बिंद (40 वर्ष)

5-मनीष अहमद (40 वर्ष)

ये सभी आरोपी सोनभद्र और मिर्जापुर जिलों के रहने वाले हैं.

कैसे हुई कार्रवाई

यह कार्रवाई चोपन थाना पुलिस और एसओजी टीम ने मिलकर की.पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यह ऑपरेशन चलाया गया, जिसका नेतृत्व चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक और एसओजी टीम ने किया. टीम में चौकी प्रभारी डाला उपनिरीक्षक आशीष पटेल समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

पुलिस की कार्यवाही

सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.

Advertisements