मऊगंज : जिले के शाहपुर थाना पुलिस ने बीती रात एक साहसिक अभियान चलाते हुए गौतस्करों की साजिश को नाकाम कर दिया. पुलिस ने तेज़ रफ्तार ट्रक का लगभग 5 किलोमीटर तक पीछा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया और 41 मवेशियों को आज़ाद कराया.
घटना तब घटी जब शाहपुर पुलिस रात्रि गश्त पर थी. अचानक पुलिस को एक ट्रक बेहद तेज़ रफ्तार में आता हुआ दिखा. पुलिस ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने पुलिस को देखते ही रफ्तार दोगुनी कर दी. इससे पुलिस को संदेह हुआ और तुरंत ट्रक का पीछा शुरू कर दिया.
ट्रक चालक ने अपनी शातिराना हरकतों से पुलिस वाहन को कई बार कट मारकर दुर्घटना कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सूझबूझ और सतर्कता से काम लेते हुए ट्रक को घेरकर रोक लिया.
शाहपुर पुलिस के अनुसार, ट्रक (क्रमांक UP43अति774) में 43 मवेशी लदे हुए थे, जिन्हें घोरीगंवा के आसपास से एकत्र कर बिहार के बूचड़खाने ले जाया जा रहा था. पुलिस की तत्परता के चलते 41 मवेशियों को सुरक्षित छुड़ा लिया गया, हालांकि दो मवेशियों की ट्रक में दम घुटने से मौत हो गई.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान शिवदेव सिंह पटेल उर्फ दीपक (उम्र 26 वर्ष), पिता वासुदेव सिंह पटेल, निवासी मिर्जापुर के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और गौतस्करी के इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.
शाहपुर थाना प्रभारी ने कहा कि गौतस्करी जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और इस तरह के किसी भी गैरकानूनी कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इस पूरे घटनाक्रम ने पुलिस की सजगता और त्वरित कार्रवाई की मिसाल पेश की है, जिससे मऊगंज जिले में कानून व्यवस्था के प्रति आमजन का विश्वास और मजबूत हुआ है.