Vayam Bharat

एम्स ऋषिकेश की चौथी मंजिल में इमरजेंसी वार्ड से होकर गुजरी पुलिस की गाड़ी, वीडियो आया सामने,ये बताई जा रही वजह

एम्स ऋषिकेश की चौथी मंजिल में पुलिस की गाड़ी को देखकर हड़कंप मच गया। पुलिस की गाड़ी इमरजेंसी तक पूरी फिल्मी स्टाइल में वार्ड में घुसी। मरीजों के बेड के बीचों-बीच से पुलिस का वाहन गुजरा। अस्पताल के इमरजेंसी से होकर बाहर आते हुए गाड़ी की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।

Advertisement

बताया गया कि एम्स में एक नर्सिंग ऑफिसर ने ऑपरेशन के दौरान महिला चिकित्सक से छेड़खानी की। घटना से जेआर व एसआर आक्रोशित हो गए और आरोपी को गिरफ्तार कर उनके सामने से ले जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस को आरोपी को अभिरक्षा में लेने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

एम्स प्रशासन ने चिकित्सक को निलंबित कर दिया है। एम्स ऋषिकेश में नर्सिंग ऑफिसर द्वारा महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ के मामले में शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस बीच देहरादून के एसएसपी अजय सिंह खुद मामले की पड़ताल करने एम्स ऋषिकेश पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी जुटाई।

बताया जा रहा है कि एम्स ऋषिकेश में कार्यरत एक महिला डॉक्टर ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि ऑपरेशन थिएटर में नर्सिंग ऑफिसर ने उनके साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। मामला अन्य डॉक्टरों को पता चला तो एम्स में डॉक्टरों ने हड़ताल करते हुए हंगामा कर दिया।

पुलिस ने किसी तरह डॉक्टरों के हंगामे को शांत कराया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी नर्सिंग ऑफिसर को हिरासत ने ले लिया।

डॉक्टरों में आक्रोश को देखते हुए पुलिस आरोपी पकड़ने के लिए अपनी गाड़ी को तीसरे मंजिल पर रैंप के माध्यम से ले गई। आरोपी को हिरासत में लेकर इमरजेंसी से होते हुए गाड़ी को बाहर निकाला गया। पुलिस के द्वारा अस्पताल के इमरजेंसी से होकर बाहर आते हुए गाड़ी की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।

 

Advertisements