गोंडा में ई-रिक्शा चालकों का पुलिस सत्यापन, यातायात नियमों का पालन करने की अपील

गोंडा: गोंडा जिले में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के मार्गदर्शन में शहीद-ए-आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज गोंडा में आज प्रातः 10:00 बजे से 16:00 बजे तक ई-रिक्शा वाहन चालकों का पुलिस सत्यापन (वेरिफिकेशन) किया गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, वाहन पंजीकरण, बीमा (इंश्योरेंस) और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की गई.

पुलिस सत्यापन से यह सुनिश्चित किया गया कि ई-रिक्शा चालक किसी अपराधी गतिविधियों में शामिल नहीं हैं. इससे कई प्रकार के अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी, जैसे कि यात्रियों के सामान की चोरी, लूटपाट, अपहरण, तस्करी, नाबालिगों द्वारा अपराध, सड़क पर गुंडागर्दी और हिंसा इत्यादि. सत्यापन के दौरान यह भी देखा गया कि किसी भी ई-रिक्शा चालक का आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है, जिससे आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी चालकों को अपने सभी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी, इंश्योरेंस इत्यादि हमेशा अपने पास रखने चाहिए. इसके अलावा, वाहन की बीमा सुनिश्चित करना, निर्धारित गति सीमा से अधिक तेज न चलाना, और यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक है. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ई-रिक्शा में निर्धारित संख्या से अधिक यात्री न बिठाए जाएं और वाहन की बैटरी सुरक्षित और पूरी तरह चार्ज होनी चाहिए.

 

सभी ई-रिक्शा चालकों को सुरक्षित और विनम्र तरीके से यात्रियों से व्यवहार करने, किराया निर्धारित करने और यातायात नियमों के उल्लंघन से बचने की सलाह दी गई. सत्यापन में अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूरी प्रक्रिया में मदद की और चालकों से नियमों का पालन करने की अपील की.

यह सत्यापन कैम्प 30 मार्च 2025 को भी शहीद-ए-आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज में जारी रहेगा. इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, आरटीओ, TSI समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

 

Advertisements
Advertisement