सहारनपुर में पुलिस पर ही चला डंडा! 58 वर्दीधारियों के कटे चालान

सहारनपुर: जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक विभाग ने एक सख्त और अनुकरणीय कदम उठाया है.सहारनपुर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले अपने ही विभाग के 58 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे और उनसे 58 हजार रुपये का जुर्माना वसूला.यह कार्रवाई बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने के मामलों में की गई.सएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर जिलेभर में ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है.ट्रैफिक एसपी सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर लगातार ऐसी शिकायतें और वीडियो सामने आ रहे थे, जिनमें पुलिसकर्मी खुद ही ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते दिखाई दे रहे थे। इन वीडियो में पुलिसकर्मी बिना हेलमेट और ट्रिपल सवारी करते नजर आए, जिसके बाद विभाग ने यह सख्त कदम उठाया.

 

ट्रैफिक विभाग द्वारा ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान को भी जिले में सख्ती से लागू कर दिया गया है.अब बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं मिलेगा. यह नियम आम जनता के साथ-साथ पुलिसकर्मियों पर भी समान रूप से लागू होगा.एसपी ट्रैफिक ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है, चाहे वह आम नागरिक हो या वर्दीधारी अधिकारी.

 

इस कार्रवाई से संदेश साफ है कि कानून सबके लिए एक समान है और जो भी नियम तोड़ेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।यह कदम न केवल विभाग के अनुशासन को दर्शाता है, बल्कि आम लोगों के लिए भी एक मजबूत संदेश है.

Advertisements