बहराइच : यूपी के बहराइच जिले के लखीमपुर सीमा पर स्थित जालिम नगर चौकी में गुरुवार रात 12.30 बजे ट्रेलर घुस गया. इसके बाद ट्रेलर पलट गया. जिसके चलते फूस का चौकी टूट गया. चालक और फॉलोवर को हल्की चोट आई हैं.
लखीमपुर जिले की ओर से गुरुवार रात को ट्रेलर ट्रक संख्या एचआर 55 एसी 0628 का चालक मुरादाबाद निवासी विक्की वाहन तेजी से चलाता हुआ बहराइच की ओर आ रहा था. तभी चालक अनियंत्रित होकर फूस के बने जालिम नगर चौकी में घुस गया. इसके बाद पलट गया. चौकी के पास खड़ी दो बाइक ट्रेलर के नीचे दब गई. दो बैरियर , सात प्लास्टिक की कुर्सी, मेस के बर्तन और बाइक टूट गई है.
वहीं ट्रेलर के चालक और फॉलोवर को हल्की चोट आई है. खलासी अंकुर के साथ पुलिस कर्मी भी बाल-बाल बच गए. रात होने के चलते बड़ा हादसा टल गया. चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि चालक के नींद आने के चलते हादसा हुआ है. लेकिन आवास और रात्रि गश्त में होने के चलते पुलिस कर्मी भी बच गए. मालूम हो कि चौकी फूस के मकान में संचालित है. जबकि आवास पक्का बना हुआ है.
देखें Video :