Vayam Bharat

हेलमेट के बिना बाइक चला रहे पुलिसकर्मी ने फोन देखने पर राहगीर को मारा थप्पड़

तमिलनाडु के कोयंबटूर में पुलिस की मनमानी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक पुलिसकर्मी ने सड़क पार करते वक्त फोन देखने वाले व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया. यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना नल्लमपलायम क्षेत्र की है.

Advertisement

दरअसल, मोहनराज नामक शख्स एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं. कंपनी के लिए खरीदारी करने के बाद नल्लमपलायम में सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान वह अपने फोन पर कुछ देख रहा था. तभी कावुंडमपलायम पुलिस थाने से जुड़े पुलिसकर्मी जयप्रकाश की बाइक उससे टकरा गई. महर, मोहनराज ने खुद को बाइक से बचा लिया. फिर भी पुलिसकर्मी जयप्रकाश ने बाइक रोकने के बजाय मोहनराज को जोरदार थप्पड़ मारा और फिर अपनी बाइक पर बैठकर वहां से चला गया.

जयप्रकाश के थप्पड़ से मोहनराज कुछ देर के लिए सड़क पर ही बैठ गया और अपनी स्थिति को संभालने की कोशिश की. इस घटना ने उन्हें गहरे सदमे में डाल दिया है. गौरतलब है कि घटना के समय जयप्रकाश ने भी ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया था. वह बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे, जो सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है.

सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. स्थानीय लोग पुलिसकर्मी के इस व्यवहार की कड़ी आलोचना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ट्रैफिक नियमों का पालन कराने वाले पुलिसकर्मी खुद नियम तोड़ते हुए इस तरह की हिंसक हरकत कैसे कर सकते हैं. घटना के बाद लोगों ने प्रशासन और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि जयप्रकाश के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए.

Advertisements