रायपुर में पुलिसकर्मी ने युवक को मारा थप्पड़…:सड़क पर बेरहमी से पीटा, कॉन्स्टेबल को बर्खास्त करने की मांग

रायपुर में पुलिस कॉन्स्टेबल ने एक युवक की बीच सड़क जमकर पिटाई कर दी। युवक को थप्पड़ भी मारे। इससे नाराज होकर भीम आर्मी ने पंडरी थाने का घेराव कर दिया। भीम आर्मी की मांग है कि दोषी पुलिसकर्मी को नौकरी से बर्खास्त किया जाए।

Advertisement

वहीं घेराव के दौरान थाने को छावनी में तब्दील कर दिया। ASP, 2 CSP, 7 थानों के TI समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। थाने के आसपास बैरिकेडिंग की गई है। वहीं आसपास से गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मामला पंडरी (मोवा) थाना क्षेत्र का है।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, पीड़ित गोपाल दास डहरिया ने बताया कि वह सेक्टर-8 सड्डू का निवासी है। 12 मार्च की रात करीब 9 बजे वह विज्ञान भवन के पास अपने भाई की चाय की दुकान पर खड़ा था। वहीं होली के दौरान पुलिसकर्मी सड़क पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त पर थे।

गोपाल ने बताया कि आरक्षक मनीष साहू युवक से तू-तड़ाक से बात करने लगा। उसने युवक के गाल पर थप्पड़ जड़ दिए। पिटाई का कारण पूछने पर आरक्षक ने गाली-गलौज की। वह कहता रहा कि वह अपने भाई की मदद करने दुकान पर आया है, लेकिन पुलिसकर्मी ने बिना किसी कारण के उसकी पिटाई कर दी।

गोपाल ने बताया कि पुलिसकर्मी उसे उठाकर जबरन गाड़ी में बैठाने लगा, तभी युवक डर गया और वहां से भाग गया। पुलिस की पिटाई से युवक के हाथ, पैर और सीने पर गंभीर चोटें आई हैं।

थाने में नहीं हुई FIR दर्ज

युवक ने बताया कि पुलिस की मारपीट के बाद वह अपने परिजन और दोस्तों के साथ थाने पहुंचा। वहां जाकर उसने सीनियर पुलिसवालों को पूरी घटना बताई। लिखित में आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत भी दी। इसके बावजूद थाने में कोई भी FIR दर्ज नहीं की गई। इसके अलावा युवक का मेडिकल परीक्षण भी नहीं कराया गया।

15 दिन पहले कॉन्स्टेबल हो चुका है लाइन अटैच

रायपुर पुलिस SSP डॉ लाल उम्मेद सिंह ने 16 मार्च को आरोपी कॉन्स्टेबल मनीष साहू को लाइन अटैच कर दिया था। हालांकि इस बात की जानकारी मीडिया में नहीं आई थी। फिलहाल प्रदर्शनकारियों की मांग है कि, दोषी पुलिसकर्मी को नौकरी से बर्खास्त किया जाए। पुलिस अफसर प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश में जुटे हैं।

Advertisements