उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में 10 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. सभी 10 पुलिसकर्मियों पर एसएसपी मुरादाबाद ने गाज गिराई है. एसएसपी मुरादाबाद सतपाल अंतिल ने 10 पुलिस वालों को निलंबित कर दिया है. एसएसपी ने यह कदम अनुशासनहीनता और जिम्मेदारी में लापरवाही पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उठाया है. इस सख्त कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.
पाकबड़ा थाने में 10 दिन में दूसरी बार पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. निलंबित होने वाले पुलिसकर्मियों में थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक सहित 10 पुलिसकर्मी शामिल हैं. सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों में नवनियुक्त थाना प्रभारी मनोज कुमार, उप निरीक्षक अनिल कुमार (चौकी प्रभारी ग्रोथ सेंटर), उप निरीक्षक महावीर सिंह, उप निरीक्षक तस्लीम (यूपी-112), मुख्य आरक्षी बंसत कुमार, मुख्य आरक्षी धीरेन्द्र कसाना, आरक्षी मोहित, आरक्षी मनीष, आरक्षी राहुल (यूपी-112) और आरक्षी चालक सोनू सैनी (यूपी-112) शामिल हैं.
एसएसपी मुरादाबाद ने कहा कहा?
सभी पुलिसकर्मियों पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप लगे हैं. इस बार गोतस्करों को बचाने और मांस से भरी गाड़ी छिपाने के लिए ये कार्रवाई हुई है. कहा जा रहा है कि कई और पुलिस वालों की शिकायतें भी उच्च अधिकारियों को प्राप्त हुई हैं, जिस पर जांच के बाद कार्रवाई की जा सकती है. इस कार्रवाई को लेकर एसएसपी मुरादाबाद सतपाल अंतिल ने कहा कि जिम्मेदारी और अनुशासन पुलिस डिपार्टमेंट में सबसे बढ़कर और सबसे ऊपर है.
ये कार्रवाई पुलिस डिपार्टमेंट के लिए एक चेतावनी
एसएसपी मुरादाबाद ने कहा कि पुलिसर्मियों को जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए हर समय मुस्तैद और अनुशासित रहना होगा. ये कार्रवाई उन अफसरों के खिलाफ की गई है जो अपने कर्तव्यों का पालन ठीक ढंग से नहीं कर पाए. एसएसपी सतपाल अंतिल द्वारा ये कार्रवाई पुलिस डिपार्टमेंट के लिए एक चेतावनी बताई जा रही है.
सतपाल अंतिल की ओर से की गई इस कार्रवाई का संदेश बिल्कुल साफ है कि अफसरों द्वारा ड्यूटी में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. एसएसपी का ये कदम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने में काफी सहायत साबित हो सकता है.