बिहार की राजधानी पटना में पुलिस की कार्यशैली और कानून-व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाया है. जिले के पांच थाना क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति और प्रभावहीन नियंत्रण के चलते वहां के थाना प्रभारियों (SHO) को पुलिस लाइन भेज दिया गया है. यह कार्रवाई पटना एसएसपी कार्तिकेय के. शर्मा के निर्देश पर की गई है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक लाइन हाजिर किए गए SHO जिन थानों से हैं, उनमें कंकड़बाग, सुल्तानगंज, चौक, बेउर और पीरबहोर थाना शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इन थाना क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में लगातार लापरवाही बरती जा रही थी. स्थानीय जनता और मीडिया की शिकायतों के बाद इस मुद्दे पर संज्ञान लिया गया.
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा ने कहा, ‘इन थाना प्रभारियों की कार्यशैली और कानून-व्यवस्था को संभालने का तरीका प्रभावहीन पाया गया. इसलिए इन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आने वाले दिनों में अन्य थाना क्षेत्रों की भी समीक्षा की जाएगी और जो भी अधिकारी लापरवाह पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि हाल ही में पटना के एक अस्पताल में कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या हुई थी, जिसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हुए. इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को पहले ही ड्यूटी में लापरवाही के चलते सस्पेंड कर दिया गया था. यह घटना पुलिस की तैयारियों और गश्त प्रणाली पर सवाल खड़े करती है, खासकर तब जब कुख्यात अपराधी को अस्पताल में सुरक्षा के बीच मारा गया.
पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
अब पटना में SHO स्तर के अधिकारियों पर कार्रवाई से पटना पुलिस महकमे में हलचल मच गई है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी बदलाव किए जा सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, कुछ थाना क्षेत्रों में अपराध दर लगातार बढ़ रही थी, लेकिन स्थानीय पुलिस प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पा रही थी.