इंदौर के होटल में युवक ज्योति को ब्लैकमेल करने के साथ-साथ अवैध वसूली करने वाले दो जवानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दोनों ही जवान खाकी वर्दी पहनकर होटल में वसूली करते थे.
खजराना थाना प्रभारी मनोज कुमार सेंधव ने बताया कि होटल में युवक और युवती से वसूली की शिकायतें लगातार मिल रही थी. यह बताया जा रहा था कि खाकी वर्दी में जवान होटल पहुंचकर रजिस्टर चेक करते हैं. इसके बाद युवक और युवती होटल में पाए जाने पर उनसे वसूली भी करते हैं.
उन्होंने बताया कि इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने लगातार निगाह रखी. इसके बाद थाना क्षेत्र की एक होटल से पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिला, जिसके आधार पर पुलिस ने एसएएफ बटालियन में पदस्थ अभय मनोरी और जितेंद्र सिंह कुशवाहा को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की.
मोबाइल और पैसे छीने
दोनों ने बताया कि 2 और 3 सितंबर की रात दोनों बाइक पर सवार होकर स्कीम 94 स्थित होटल आरव के पास नाश्ता करने पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ने होटल में युवक और युवती को जाते हुए देख लिया. इसके बाद में पीछे-पीछे होटल पहुंच गए. दोनों ने युवक से मोबाइल फोन और 2000 रुपये की नगदी छीन ली. इस मामले की शिकायत मिलने पर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
पीड़ित युवक ने पुलिस थाने में की शिनाख्त
पुलिस ने बताया कि इस मामले में जब थाने पर शिकायत पहुंची तो पीड़ित युवक को बुलाकर पुलिस थाने के जवानों और अधिकारियों के फोटो दिखाए गए. पीड़ित युवक ने थाने के फोर्स को लेकर इनकार किया. इसके बाद पुलिस की परेशानी और बढ़ गई. पुलिस ने होटल से सीसीटीवी फुटेज निकले इसके बाद जवानों की पहचान हो पाई.