नशे के खिलाफ पुलिस का बड़ा कदम: 58 गिरफ्तार, 175 लीटर शराब जप्त, 5 वाहन चालकों पर 55 हजार का जुर्माना!

छतरपुर : पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान अवैध शराब विक्रय एवं सार्वजनिक स्थान में नशाखोरी कर रहे 58 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. और करीब 175 लीटर अवैध शराब जप्त की है.

Advertisement

वहीं वाहन चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई जिनमे अल्कोहल पुष्टि पाए जाने पर 5 वाहन चालकों को 55000 रुपये का अर्थदंड लगाया गया है. मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ संग्रह विक्रय एवं परिवहन करने वालों तथा सार्वजनिक स्थानों में नशाखोरी कर रहे नशाखोरों के विरुद्ध निरंतर सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है.

नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जा रही है.विगत रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान जिले के नगरीय एवं ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ एवं नशाखोरों के विरुद्ध पुलिस ने कार्यवाही की है. अवैध शराब विक्रेता, सार्वजनिक स्थानों में नशाखोरी कर रहे 58 आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 175 लीटर से अधिक अवैध शराब भी जप्त की गई.

थाना नौगांव में 12 आरोपी, थाना सिविल लाइन में 8, कोतवाली में 5, थाना ओरछा रोड में 5 आरोपी, थाना हरपालपुर, अलीपुरा, बमीठा, भगवा, गढ़ीमलहरा, सटई में दो-दो आरोपियों सहित विभिन्न थानों में अवैध मादक पदार्थ विक्रय एवं सार्वजनिक स्थल में नशाखोरी कर रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की गई.

उक्त आरोपियों के पास से अवैध मादक पदार्थ जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया. पुलिस टीम द्वारा नशे में वाहन चलाकर दुर्घटना प्रभावी वाहन चालकों की ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से जांच की जा रही है.

चेकिंग के दौरान अल्कोहल पुष्टि पाए जाने पर यातायात पुलिस द्वारा 4 एवं थाना मातगुवां पुलिस के द्वारा 1 प्रस्तुत प्रतिवेदन पर न्यायालय द्वारा 5 वाहन चालकों को 55हजार रुपये का अर्थ दंड दिया गया. वहीं अल्कोहल पुष्टि वाले अन्य वाहन चालकों के प्रतिवेदन न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये जा रहे है.

Advertisements