जिम व्यवसायी मर्डर केस में पुलिस का हाफ एनकाउंटर, मुख्य आरोपी समेत 4 ढेर!

चंदौली : 21 जुलाई को चंदौली जिले के डिहवा गांव में हुए जिम व्यवसायी अरविंद यादव हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.पुलिस ने आज इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से मुख्य आरोपी सहित चार बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है.

Advertisement

हाफ एनकाउंटर में दबोचे गए आरोपी

पुलिस सूत्रों के अनुसार,गुरुवार दोपहर लगभग 1:50 बजे, नेशनल हाईवे किनारे स्थित एक निजी विद्यालय के पास आरोपियों की लोकेशन ट्रेस होने के बाद घेराबंदी कर कार्रवाई की गई. पुलिस को देखते ही बदमाशों ने भागने की कोशिश की, जिस पर जवाबी कार्रवाई में मुख्य आरोपी समेत चार को गोली लगी, जिन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया.

मामले की पृष्ठभूमि

अरविंद यादव की 21 जुलाई की रात डिहवा गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.मामले में 8 नामजद और 4 अज्ञात सहित कुल 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.इस सनसनीखेज हत्याकांड को लेकर पूरे जिले में आक्रोश फैल गया था और परिजनों ने तत्काल गिरफ्तारी और एनकाउंटर की मांग की थी.

मेडिकल परीक्षण और आगे की कार्रवाई

गिरफ्तार सभी आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पुलिस द्वारा पूछताछ और अन्य कानूनी प्रक्रिया जारी है.अधिकारियों का कहना है कि बाकी फरार आरोपियों की भी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, “यह कार्रवाई हत्या के मुख्य आरोपियों के खिलाफ की गई है.कुछ अभियुक्त अभी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की जा चुकी हैं। मामले की पूरी जांच पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से की जा रही है.”

यह कार्रवाई जहां पुलिस की सक्रियता को दर्शाती है, वहीं यह भी साबित करती है कि अब जिला प्रशासन अपराधियों को बख्शने के मूड में नहीं है.

Advertisements