शहर में बढ़ते अपराध पर पुलिस का करारा प्रहार, एक दिन में दो बड़ी गिरफ्तारी

उदयपुर : प्रतापनगर पुलिस ने शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसते हुए दो बड़ी सफलताओं की घोषणा की है. प्रतापनगर थाना पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसके मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जबकि जानलेवा हमले के एक अन्य मामले में भी एक आरोपी को धर दबोचा गया है.

Advertisement

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़

दिनांक 21.05.2025 को सुभाष कोठारी निवासी बाहुबली कॉलोनी, बोहरा गणेश जी की इको कार चोरी होने की शिकायत दर्ज की गई थी। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व वृत्ताधिकारी छगन पुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी राजेंद्र सिंह चारण के नेतृत्व में प्रतापनगर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की.

 

सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने मजलीश खान (21) पुत्र हबीब खान मेवाती को डिटेन किया.मजलीश खान, जो आरएनटी नर्सिंग कॉलेज का छात्र है, ने पूछताछ में उदयपुर और अन्य जिलों में वाहन चोरी की कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया.पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की एक कार और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.आरोपी मजलीश खान अपने साथी इमरान मेवाती और अन्य के साथ मिलकर वाहनों की रेकी कर रात में ताले तोड़कर चोरी करता था। मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य संलिप्त अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार

एक अन्य घटना में, दिनांक 23.05.2025 को ओमप्रकाश मेघवाल निवासी मेघवालों की घाटी, देबारी पर जानलेवा हमले का प्रयास किया गया। ओमप्रकाश ने पुलिस को बताया कि 22.05.2025 की रात लगभग 9:30 बजे जब वह अपने भाई रामु मेघवाल के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रहा था, तो चौधरी डिपार्टमेंट के पास गली में खड़ी एक मोटरसाइकिल पर तीन युवकों से पूछताछ करने पर उन पर चाकुओं से हमला किया गया.

 

इस हमले में ओमप्रकाश और उसके भाई दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रतापनगर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किशन गमेती पुत्र भूरालाल गमेती निवासी रकमपुरा, नीमच खेड़ा को गिरफ्तार किया और एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया.पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और चाकू बरामद कर लिया है.

इन दोनों सफलताओं से उदयपुर पुलिस ने शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है.

Advertisements