उदयपुर जिले में पुलिस का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, वारंटी से लेकर हिस्ट्रीशीटर तक हिरासत में

Rajasthan: उदयपुर, जिले में अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए शनिवार अलसुबह पुलिस ने एक विशेष ऑपरेशन चलाकर बड़ी कार्रवाई की. महानिरीक्षक पुलिस, उदयपुर रेंज गौरव श्रीवास्तव एवं जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में यह व्यापक अभियान चलाया गया, जिसमें एक ही दिन में 367 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

यह कार्रवाई शनिवार सुबह 5 बजे शुरू हुई और दिनभर जारी रही। लगभग 110 से अधिक पुलिस टीमों ने जिले के 877 से ज्यादा स्थानों पर दबिश दी. कार्रवाई के दौरान करीब 530 से अधिक पुलिस अधिकारी एवं जवानों ने अलग-अलग क्षेत्रों में एकसाथ मोर्चा संभाला। अचानक हुई इस कार्रवाई से अपराधियों में खलबली मच गई.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 66 स्थाई वारंटी, 3 जघन्य अपराधों में वांछित, 13 सामान्य मामलों में वांछित, और धारा 299 CrPC के तहत 1 अभियुक्त शामिल हैं। इसके अलावा, नवीन विधिक प्रावधानों के अंतर्गत 270 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया, जिनमें अधिकांश 151, 107, 116 जैसी धाराओं में पाबंद किए गए हैं.

पुलिस ने आबकारी, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 7 प्रकरण दर्ज कर 9 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया। वहीं, अन्य अधिनियमों में दर्ज 6 प्रकरणों में 5 आरोपियों को पकड़ा गया। अभियान के दौरान 35 हिस्ट्रीशीटरों की भी गहनता से जांच की गई.

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि अपराध या अपराधियों की जानकारी होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी.

इस सुनियोजित ऑपरेशन से न सिर्फ अपराधियों में दहशत फैली है, बल्कि आम नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास भी मजबूत हुआ है.

Advertisements