बदायूं में पुलिस की तेजी : 22 घंटे में लापता बालक को किया सकुशल बरामद

बदायूं : जिले के थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा लापता बालक को मात्र 22 घण्टे के अन्दर बरामद कर सकुशल उसके परिवारजन के सुपुर्द किया गया. बताते चलें दिनांक 29.01.25 को रमेश पुत्र छत्रपाल निवासी ग्राम नबावगंज थाना जरीफनगर जनपद बदायूँ द्वारा थाना जरीफनगर पर अपनें पुत्र सुरेश के उस्मानपुर से कुछ खानें की बात कहकर चले जानें तथा शाम 06.00 बजे तक वापस न मिलनें पर लापता होनें के बारे में प्रार्थना पत्र दिया.

प्रार्थना पत्र के आधार पर धारा 137(2) बीएनएस में दर्ज कराया गया था. जिस पर सुरेश की बरामदगी के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के निर्देशन में,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में टीम गठित की गई.

टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहृत बालक सुरेश को आज दिनांक 30.01.2025 को मात्र 22 घण्टे में सकुशल बरामद कर लिया गया तथा नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए अपहृत बालक को उसके परिजनों के सकुशल सुपुर्द कर दिया गया है.

Advertisements
Advertisement