मिर्ज़ापुर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज़: भड़काऊ बयान पर क्षत्रिय महासभा ने सपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर की मांग की

मिर्ज़ापुर : जिले में इन दिनों राजनीति सर गर्मियां तेज़ हो गई हैं. बीते दिनों समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी और पूर्व जिलाध्यक्ष शिव शंकर सिंह यादव द्वारा पुतला फूंकने वाले को जिंदा फूंक दूंगां संबंधी बयान पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा से मिलकर दोनों सपा नेताओं पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

Advertisement

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक सिंह धवल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता शिव शंकर यादव और देवी प्रसाद चौधरी जानबूझकर भड़काऊ बयान दे रहे हैं और विरोध प्रदर्शन करने वालों को जिंदा जला देने की धमकी दे रहे हैं. जिससे माहौल खराब हो रहा है. इन दोनों नेताओं पर तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए नहीं तो विरोध प्रदर्शन और भी व्यापक होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.

एडवोकेट दिलीप सिंह गहरवार ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं के बयानों से स्पष्ट है कि उनका लोकतंत्र में कोई यकीन नहीं है. यह लोग देशद्रोहियों के पक्ष में खड़े हैं वोट बैंक के राजनीति के लिए यह बाबर और औरंगजेब में रहनुमा तलाश रहें हैं. लेकिन इस बार जनता इनको जवाब देगी. यह जाति की लड़ाई नहीं है बल्कि महापुरुषों के सम्मान की लड़ाई है और हमारे आंदोलन और प्रदर्शन को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है.

बताया कि आगामी 12 तारीख को अहिंसात्मक तरीके से व्यापक विरोध प्रदर्शन होगा हजारों की संख्या में लोग पद मार्च करते हुए जिला मुख्यालय पर पहुंचेंगे और वहां अपना रोष प्रकट करेंगे. इस मौके पर प्रमुख रूप से संतोष सिंह एडवोकेट अजय प्रताप सिंह एडवोकेट महेंद्र सिंह अजीत कुमार सिंह पंकज सिंह ,संतोष ओझा एडवोकेट आयुष सिंह आदि लोग उपस्थित थे.

गौरतलब हो कि राणा सांगा के मसले पर क्षत्रिय महासभा ने 12 अप्रैल को समाजवादी पार्टी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन का ऐलान किया है, जिसपर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व जिलाध्यक्ष ने अपनी एक बयान में पुतला दहन करने वालों का पुतला दहन करने के साथ उनको भी दहन करने की बात कह दी है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हंगामा खड़ा हो गया है.

Advertisements