चुनाव नतीजों से पहले दिल्ली में सियासी माहौल: BJP और AAP दफ्तर में हलचल, कांग्रेस ऑफिस पर सन्नाटा..

दिल्ली चुनाव के नतीजे कल सामने आएंगे, लेकिन इससे पहले राजधानी का सियासी पारा हाई है. इसी बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी के दफ्तर में तैयारियां तेज हो गई हैं. पंडाल लग रहे हैं और मंच सज रहे हैं. कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. हालांकि कांग्रेस के दफ्तर के बाहर कोई एक्टिविटी नहीं है. वहां सन्नाटा पसरा हुआ है. आइए जानते हैं कि तीनों पार्टियों के कार्यलयों में क्या माहौल है…

सबसे पहले बात करें सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की तो यहां चुनाव परिणाम से पहले जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर एक बड़ी सी स्टेज लगाई गई है, और कल जो लोग यहां आएंगे, उनके आने-जाने के लिए रास्ते भी बनाए जा रहे हैं. साथ ही दरी बिछाई जा रही हैं, और टेबल-कुर्सियां बिछाई जा रही हैं.

AAP के दफ्तर के बाहर तैयारियां की जा रही हैं
वहीं, भारतीय जनता पार्टी एग्जिट पोल्स के आंकड़े सामने आने के बाद काफी उत्साहित नजर आ रही है. चुनाव के नतीजों से पहले बीजेपी दिल्ली के दफ्तर में खास तैयारी की जा रही है. यहां एक बड़ा हॉल तैयार किया गया है, जिसमें एक स्टेज भी बनाई गई है. कल भाजपा प्रवक्ता मीडिया को जवाब देंगे. और लाइव भी जुड़ेंगे, इसे लेकर भी तैयारी की गई है.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर पर कोई भी कार्यकर्ता या कोई भी नेता मौजूद नहीं है. दफ्तर के बाहर एकदम सन्नाटा पसरा हुआ है, कांग्रेस के दफ्तर के बाहर के नजारे को देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां दिल्ली चुनाव के नतीजों को लेकर कोई तैयारी ही नहीं है.

सभी की नजरें नतीजों पर टिकीं

सभी की नजरें कल आने वाले नतीजों पर टिकी हुई हैं. सवाल है कि क्या बीजेपी की मेहनत रंग लाएगी, या AAP एक बार फिर से चौंकाएगी? इसके अलावा नजरें कांग्रेस पार्टी पर भी होंगी. कांग्रेस क्या वाकई अपनी स्थिति सुधार पाएगी या महज वोट कटवा साबित होगी? दिल्ली की राजनीति में बड़ा उलटफेर संभव है या फिर AAP लगातार चौथी बार सरकार बनाने में कामयाब रहेगी यह कल मालूम चल जाएगा

Advertisements
Advertisement