व्हाइट टाइगर सफारी पर सियासी संग्राम – रीवा या मैहर? जनता कंफ्यूज!

मैहर : मध्यप्रदेश का इकलौता व्हाइट टाइगर सफारी, मुकुंदपुर, इन दिनों सियासी अखाड़े में फंसा हुआ है.एक तरफ राजनीतिक दल अपने-अपने प्रभाव क्षेत्र में बनाए रखने के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ स्थानीय लोग विकास की आस में पाला बदलने को आतुर हैं.मुकुंदपुर और इसके आसपास के छह गांवों को लेकर रीवा और मैहर के बीच छिड़ी इस खींचतान ने क्षेत्र की जनता को असमंजस में डाल दिया है.

 

यह विवाद मैहर के अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा अमरपाटन के राजस्व अधिकारी को भेजे गए एक पत्र के सामने आने के बाद शुरू हुआ. इसमें मुकुंदपुर सहित धौबाहट, अमीन, परसिया, आनंदगढ़ और पापरा गांवों को रीवा जिले में शामिल करने को लेकर राय मांगने के बारे में लिखा गया.
इस पत्र के बाद सतना सांसद गणेश सिंह ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर गांवों को रीवा में शामिल करने के प्रस्ताव का विरोध किया.

 

वहीं, मैहर से पूर्व विधायक और विंध्य जनता पार्टी के संस्थापक नारायण त्रिपाठी ने उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला पर मुकुंदपुर को हथियाने का आरोप लगाया.वहीं मैहर विधायक ने मुकुंदपुर को मैहर से हटाने पर जेल भरो आंदोलन करने की बात कही है.मुकुंदपुर को व्हाइट टाइगर सफारी ने दिलाई पहचान मैहर जिले का एक छोटा सा गांव मुकुंदपुर अपनी पहचान व्हाइट टाइगर सफारी के कारण पूरे प्रदेश में रखता है.

 

2016 में स्थापित “महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव सफेद बाघ सफारी और चिड़ियाघर” यहां का मुख्य आकर्षण है। यह सफारी 1951 में रीवा में पकड़े गए सफेद बाघ की याद में बनाया गया है, जिसे सफेद बाघों की वंश परंपरा की शुरुआत माना जाता है. सफारी में सफेद बाघों के अलावा अन्य वन्यजीव भी हैं, जो पर्यटकों को आकर्षित करते हैं.

 

सियासी घमासानः आरोप-प्रत्यारोप का दौर मुकुंदपुर को अपने क्षेत्र में बनाए रखने के लिए राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.सतना से पांच बार के सांसद रहे भाजपा के गणेश सिंह ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर गांवों को रीवा में शामिल करने के प्रस्ताव का विरोध किया.उन्होंने इसे रीवा को फायदा पहुंचाने की ‘साजिश’ बताया। वहीं, मैहर से पूर्व विधायक और विंध्य जनता पार्टी के संस्थापक नारायण त्रिपाठी ने उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला पर मुकुंदपुर को हथियाने का गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisements
Advertisement