बिजनौर : जनपद के थाना नूरपुर क्षेत्र के गांव शाहपुर गुलाल की रहने वाली आरती देवी पत्नी उदयवीर सिंह ने पुलिस को रविवार को लगभग 11 बजे तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी कृषि भूमि, जो ग्राम मुकरपुरी अहीर में स्थित है, में बोई गई गन्ने की फसल को गांव के प्रधान क्षेत्रपाल यादव ने नष्ट कर दिया.
आरती देवी के अनुसार, दिनांक 15 मार्च 2025 की रात क्षेत्रपाल यादव पुत्र गंभीर सिंह ने तालाब का बहरा काट दिया, जिससे उनकी पूरी फसल में कई फिट पानी भर गया पानी भरने से उनकी बोई गई गन्ने की फसल बर्बाद हो गई। जब पीड़िता ने इस संबंध में प्रधान से बात की, तो उसने गाली-गलौच की और मारपीट पर उतारू हो गया.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि क्षेत्रपाल यादव एक राजनीतिक पकड़ रखने वाला भू-माफिया किस्म का व्यक्ति है, जो तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा कर अवैध रूप से मुनाफा कमा रहा है. गन्ने की फसल नष्ट होने से आरती देवी को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है.
वही पीड़िता ने बताया कि इससे पहले भी उंसने कई बार अधिकारियों से शिकायत की लेकिन उसे इंसाफ नही मिला.
पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.