रायगढ़ जिले में कांग्रेस की वोट अधिकार यात्रा के दौरान खरसिया विधायक उमेश पटेल पर अशोक चक्र के अपमान और भारत के नक्शे से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष शशिकांत शर्मा ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करवाई है और कहा कि 16 सितंबर को आयोजित रैली में सार्वजनिक स्थान पर विधायक द्वारा पोस्टर और बैनर में भारत के आधिकारिक नक्शे के साथ जानबूझकर छेड़छाड़ की गई।
शिकायत में यह भी उल्लेख है कि इस प्रकार का कार्य राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम, 1971 और धारा 295(2), 153(2) व 335 के तहत कानूनन अपराध है। भाजपा ने मामले को गंभीरता से लेने और विधायक उमेश पटेल, राजस्थान कांग्रेस नेता सचिन पायलट, रैली के आयोजकों और पोस्टर-बैनर बनाने वाली संस्थाओं के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी खरसिया थाना पहुंचकर भाजपा नेताओं और सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ शिकायत की। उनका कहना है कि कुछ लोग लगातार विधायक की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेसियों ने चौकी प्रभारी को नामजद आवेदन सौंपकर आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की।
शिकायत में शामिल नामों में महेश साहू, रविंद्र गवेल, सौरभ अग्रवाल, विजय शर्मा, राजेश महंत, राहुल अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, गायत्री केशरवानी, राधे राठौर, साहिल शर्मा, निलेश अग्रवाल, अखिल गर्ग, योगेश गर्ग, मनीष रावलनी, यश अग्रवाल, कैलाश शर्मा, लाला राठौर, अमित साहू और किशोर शर्मा शामिल हैं। कांग्रेस का कहना है कि इस प्रकार की हरकतें शांति व्यवस्था बिगाड़ने और अफवाह फैलाने की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा हैं।
राजनीतिक विवाद के चलते खरसिया में तनाव की स्थिति बनी हुई है। दोनों पक्ष अपनी-अपनी शिकायतों के साथ थाने में उपस्थित हैं और स्थानीय प्रशासन मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है।
स्थिति यह है कि रैली के दौरान लगे पोस्टर और बैनरों की जांच की जाएगी और FIR दर्ज होने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की दिशा स्पष्ट होगी।