Uttar Pradesh: अयोध्या देश की सेना की बहादुर बेटियों कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर सियासत तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के सांसद और फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने न सिर्फ भाजपा नेता और मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह पर निशाना साधा, बल्कि सपा के ही वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव की भी जातीय टिप्पणी को अनुचित बताया.
अवधेश प्रसाद ने स्पष्ट कहा कि भारत की सेना जात-पात और राजनीति से परे है. उन्होंने कहा, “ये देश सबका है, और आज़ादी की लड़ाई में सभी जातियों और वर्गों ने मिलकर हिस्सा लिया है. सेना में कभी जाति का भेद नहीं किया गया, न ही उनकी बहादुरी को जातिगत तराजू पर तौला गया है.”
मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई टिप्पणी पर नाराज़गी जताते हुए उन्होंने कहा, “जब देश की बेटियां ऑपरेशन सिंदूर जैसे मिशन में आतंकवाद के खिलाफ मोर्चा संभाले हैं, तब ऐसे बयान सेना और देश का अपमान हैं. जिस मंत्री पर खुद हाईकोर्ट ने एफआईआर के आदेश दिए हैं, उन्हें तुरंत मंत्री पद से बर्खास्त कर जेल भेजा जाना चाहिए.”
वहीं, विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर सपा महासचिव राम गोपाल यादव द्वारा दिए गए जातिसूचक बयान पर बोलते हुए सपा सांसद ने कहा, “ऐसी मानसिकता देश को तोड़ती है, हमें गर्व है हमारी सेना पर, जो न जाति देखती है, न मजहब. ऐसी सोच पर रोक लगनी चाहिए.”
अवधेश प्रसाद ने मध्य प्रदेश सरकार से 24 घंटे के भीतर मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले ही इस मसले पर सरकार को समर्थन देने की बात कर चुके हैं, परंतु इस तरह की बयानबाज़ी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.