गुजरात में पकड़ी गई प्रवर्तन निदेशालय (ED) की नकली टीम के मामले में सियासत गरमा गई है. इस मामले में अब गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर गंभीर आरोप लगाया है. संघवी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि नकली ईडी टीम के कैप्टन अब्दुल सत्तार आम आदमी पार्टी के महामंत्री है.
संघवी ने आरोप लगाते हुए कहा,’अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का एक और कारनामा सामने आया है. गुजरात में पार्टी के नेता ने ईडी की नकली टीम बनाई और उसके कैप्टन बनकर लोगों को लूटा. कच्छ में पकड़ी गई ईडी की नकली टीम का कमांडर गुजरात आम आदमी पार्टी का नेता निकला. यह हैं केजरीवाल के चेलों की करतूत के असली सबूत.’
Video 1: Fake ED Team under police arrest.
Photos 2: Captain of Fake ED Team Abdul Sattar, Official General Secretary of AAP.अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का एक और कारनामा सामने आया है! गुजरात में पार्टी के नेता ने ईडी की नकली टीम बनाई और उसके कैप्टन बनकर लोगो को लूटा!… pic.twitter.com/Gclq3XpQLP
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) December 13, 2024
AAP नेताओं के साथ शेयर किए फोटो
अपने सोशल मीडिया पोस्ट के साथ संघवी ने नकली ईडी टीम की गिरफ्तारी के वीडियो और अब्दुल सत्तार के आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी के साथ फोटो भी शेयर किए हैं.
AAP ने इस तरह किया पलटवार
हालांकि, आम आदमी पार्टी ने इसका खंडन कर दिया है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने कहा,’यह आदमी अभी पार्टी का कार्यकर्ता या पदाधिकारी नहीं है. गृहमंत्री झूठा ट्वीट करके जनता को गुमराह न करें.’ गढ़वी ने अब्दुल सत्तार का भाजपा के सांसद विनोद चावडा के साथ फोटो ट्वीट करके सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि जंग छेड़ दी है तो लंबी जाएगी मिस्टर होम मिनिस्टर. भाजपा सांसद से अब्दुल सत्तार का क्या रिश्ता है?
12 आरोपी हुए थे गिरफ्तार
दरअसल, 4 दिसंबर को गुजरात के कच्छ में 12 सदस्यों की नकली ईडी टीम पकड़ी गई थी. यह गिरोह गांधीधाम स्थित राधिका ज्वेलर्स और उनके घर पर नकली ईडी अधिकारी बनकर पहुंचा और 25 लाख 25 हजार रुपये का सोना-चांदी और नकदी चुराकर फरार हो गया था.