रीवा: मध्य प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा स्थापना को लेकर रीवा में सियासी बवाल शुरू हो गया है. नगर निगम शहर के पीटीएस चौराहे पर प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी की जा रहीं थी, लेकिन जिला पुलिस ने इस पर आपत्ति जताते हुए काम रुकवा दिया. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता और दादा के समर्थक भड़क गए.
रीवा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की प्रतिमा को लेकर हंगामा
दरअसल, पंडित श्रीनिवास तिवारी की 24वीं जयंती 17 सितंबर को है. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी इस प्रतिमा का अनावरण करने वाली थी. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने प्रतिमा स्थापना के लिए बन रहे चबूतरे के निर्माण कार्य को रुकवा दिया. पुलिस का कहना है कि पुलिस लाइन चौक के पास हरित क्षेत्र में मध्य प्रदेश सरकार की जमीन है. इस पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस महापौर अजय मिश्रा ने कहा कि यह भाजपा का काम है. प्रशासन सरकार के इशारे पर अनावश्यक बाधाएँ पैदा कर रहा है.
भाजपा के इशारे पर रोका गया निर्माण
अजय मिश्रा ने बताया कि स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी और स्वर्गीय महाराज मार्तंड सिंह की प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव परिषद में सर्वसम्मति से पारित हुआ था. इसके लिए जगह की घोषणा भी कर दी गई थी. साथ ही, नगर निगम प्रशासन ने प्रतिमा निर्माण के लिए टेंडर भी कर दिया था. प्रतिमा निर्माण का काम पूरा हो चुका है. चयनित स्थल पर चबूतरा निर्माण का काम 10 दिन पहले शुरू किया गया था, लेकिन दसवें दिन अचानक पुलिस ने इस काम को रुकवा दिया. इस पूरे मामले पर नगर निगम आयुक्त और प्रभारी कलेक्टर सौरभ सोनवड़े ने कहा है कि इस मामले से जुड़े विभागों के साथ बैठक की जाएगी और इस मामले का हल निकाला जाएगा.