Left Banner
Right Banner

पंजाब: 12वीं की परीक्षा में AAP से जुड़े सवाल पर सियासी घमासान, BJP ने लगाया यूथ को प्रभावित करने का आरोप

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की 12वीं कक्षा की परीक्षा में आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़े सवाल पूछे जाने पर राजनीतिक बवाल मच गया है. 4 मार्च को हुई राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा में छात्रों से पूछा गया कि आम आदमी पार्टी की स्थापना कब हुई थी और इसकी नीतियां क्या हैं. इस पर पंजाब बीजेपी ने आपत्ति जताई और सत्तारूढ़ आप सरकार पर शिक्षा प्रणाली के जरिए युवाओं की राजनीतिक सोच को प्रभावित करने का आरोप लगाया.

पंजाब बीजेपी के मीडिया प्रमुख विनीत जोशी ने कहा, “छात्रों से AAP की नीतियों के बारे में पूछने का मतलब है कि उन्हें पूरे साल इसके बारे में पढ़ाया गया होगा. इससे 2027 विधानसभा चुनाव से पहले युवा मतदाताओं की सोच को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है.”

बीजेपी नेता ने आगे कहा, “क्या आम आदमी पार्टी शिक्षा प्रणाली में राजनीति ला रही है? क्या यही दिल्ली का शिक्षा मॉडल है, जिसे अब पंजाब में लागू किया जा रहा है? अगर परीक्षा में सवाल पूछने थे, तो बीजेपी के स्थापना दिवस पर सवाल क्यों नहीं पूछा गया?” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 17-18 साल के युवाओं को प्रभावित करने के लिए यह कदम उठाया गया है.

वहीं, पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने बीजेपी के आरोपों को बेबुनियाद बताया. राज्य अध्यक्ष और मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा, “बीजेपी को धैर्य रखना चाहिए, शायद अगली बार उनके बारे में भी सवाल आ जाएं. लेकिन सवाल यह है कि बीजेपी पर क्या पूछा जाए जिसने 15 लाख नौकरियों का जुमला दिया? न तो मुख्यमंत्री प्रश्नपत्र सेट करते हैं और न ही मंत्री, यह काम शिक्षा विभाग का होता है. अगर राजनीति विज्ञान के पेपर में राजनीति से जुड़े सवाल पूछे गए तो इसमें गलत क्या है?”

Advertisements
Advertisement