रायपुर। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘महतारी वंदन योजना’ को लेकर सूबे की राजनीति में हलचल मच गई है. दरअसल, बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम पर एक खाता खुलने और उसमें 1,000 रुपये की राशि भेजे जाने का मामला सामने आने के बाद इस योजना पर राजनीति गर्मा गई है.
बस्तर के आंगनबाड़ी केंद्र तालूर केसनी में यह मामला पर्दाफाश हुआ, जहां सनी लियोनी के नाम से बने खाते में राशि भेजी गई. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रदेश में 45 लाख फर्जी खातों के जरिए राशि का हेर-फेर किया जा रहा है. वहीं, भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि वह भ्रष्टाचारियों की संरक्षक है.
कांग्रेस ने भ्रष्टाचारियों को दिया उपहार, हमने की कार्रवाई
प्रदेश भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने सोमवार को एकात्मक परिसर में पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचारियों को उपहार दिया, जबकि भाजपा ने कार्रवाई की है. उन्होंने पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव के पत्र दिखाए, जिनमें आरोप लगाए गए थे कि कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया. गुप्ता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने डीएमएफ घोटाले में कार्रवाई के बजाय दोषियों को संरक्षण दिया, उच्च पदों पर बैठाया.
मामला उजागर होने के बाद हुई कार्रवाई
गुप्ता ने कहा कि बस्तर में सनी लियोनी के नाम से महतारी वंदन की राशि जमा होने का मामला उजागर होने के बाद भाजपा सरकार ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में भ्रष्टाचार या अपराध करने वाले किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा. प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल एवं प्रवक्ता मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे.
आरोपित को गिरफ्तार कर, वसूली का कार्रवाई शुरू
बस्तर जिले के आंगनबाड़ी केंद्र तालूर में वीरेंद्र कुमार जोशी नामक व्यक्ति ने सनी लियोनी के नाम से एक आवेदन दिया, जिसमें अपने आधार नंबर और बैंक खाता जानकारी दी थी. इसके बाद राज्य सरकार ने जोशी को गिरफ्तार कर उसका बैंक खाता सील कर दिया और वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी.