Vayam Bharat

आर्टिकल-370, GST, हेल्थ कार्ड, राशन कार्ड….पीएम मोदी ने गिनाए देश में एकता के लिए उठाए कदम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान अपनी उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान उन्होंने देश की एकता के लिए उठाए गए कदमों जैसे आर्टिकल-370, जीएसटी, हेल्थ कार्ड और राशन कार्ड का जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि विविधता में ऐसे जहरीले बीज बोने के प्रयास करते रहे, जिससे एकता को चोट पहुंचे, आर्टिकल-370 देश की एकता में रुकावट बना हुआ था, इसलिए हमने धारा-370 को जमीन में गाड़ दिया.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि एक समय ऐसा था जब देश के एक हिस्से में बिजली होती थी, लेकिन सप्लाई नहीं हो पाती थी. वन नेशन, वन ग्रिड ने इस समस्या को दूर करते हुए पूरे देश में बिजली आपूर्ति को सुचारू और प्रभावी बनाया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि जीएसटी ने देश की आर्थिक एकता को मजबूत किया है. इससे भारत में एक साझा बाजार का निर्माण हुआ है, जिससे व्यापार और उद्योग को नई गति मिली है. डिजिटल क्षेत्र में समानता पर बल देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज का युग बदल चुका है. हम नहीं चाहते कि डिजिटल क्षेत्र में “हैव्स और हैव्स नॉट्स” (विभाजित समाज) की स्थिति बने. डिजिटल क्रांति के माध्यम से हर व्यक्ति को समान अवसर देने का प्रयास किया जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि वन नेशन वन टैक्स की भूमिका को आगे बढ़ाया जा रहा है. हमारे देश में राशन कार्ड किसी भी गरीब का बड़ा डॉक्यूमेंट रहा है. लेकिन अगर एक गरीब अगर एक राज्य से दूसरे राज्य में जाता था तो उसे कुछ नहीं मिलता था. इसलिए हमने वन नेशन वन राशन कार्ड की बात कही. इसके साथ ही देश के गरीब को, देश के सामान्य नागरिक को मुफ्त में इलाज मिले, गरीबी से लड़ने की उसकी ताकत बढ़े, इसलिए हमने वन नेशन वन हेल्थ कार्ड शुरू किया.

प्रधानमंत्री ने देश की तेज आर्थिक प्रगति पर जोर देते हुए कहा कि आज भारत तेज गति से विकास कर रहा है और जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. यह उपलब्धि हर भारतीय की मेहनत और दृढ़ संकल्प का नतीजा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता है. जब नारी शक्ति आगे बढ़ेगी, तो देश हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएगा.

ये खबर भी पढ़ें

‘कांग्रेस के माथे पर लगा आपातकाल का पाप धुलने वाला नहीं है…’, संविधान पर चर्चा के दौरान PM मोदी का कांग्रेस पर हमला

Advertisements