अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के संबंध होने के आरोपों पर बीजेपी लगातार पार्टी पर हमलावर है. संसद में इस मुद्दे को लेकर जमकर बवाल मचा. इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने दावा किया है कि असम के एक सांसद का अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस से संबंध है. हालांकि वो सांसद कौन हैं और किस पार्टी के हैं, सीएम ने इस बात का खुलासा नहीं किया.
An Assam Congress MP has secret ties with "anti-India" billionaire George Soros. Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma has claimed.
Speculation revolves around Congress MPs Gaurav Gogoi, Pradyut Bordoloi, and Rakibul Hussain. pic.twitter.com/NY4Tfnqg7P
— Nandan Pratim Sharma Bordoloi (@NANDANPRATIM) December 15, 2024
हिमंत का यह बयान बीजेपी द्वारा कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व पर देश को अस्थिर करने के लिए हंगरी मूल के अमेरिकी निवेशक के साथ मिलीभगत होने का आरोप लगाए जाने के बीच आया है. एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस-सोरोस मुद्दे के बारे में सवाल पूछे जाने पर सीएम हिमंत ने कहा कि असम के एक सांसद के भी जॉर्ज सोरोस से संबंध हैं. सीएम ने आगे कहा कि वो इस विवाद में नहीं पड़ना चाहते हैं.
‘मुझे इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं’
क्या उन सांसद ने अमेरिकी निवेशक की वित्तीय मदद से चुनाव जीता था?. इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि वो इस बारे में वो कोई टिप्पणी नहीं कर सकते क्योंकि उनके पास कोई सबूत नहीं है. सीएम ने कहा कि उन्हें इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने कहा कि पत्रकार खुद सोरोस और उन सांसद के बीच के संबंधों का पता लगा सकते हैं.
‘PM ने कांग्रेस को बेनकाब कर दिया’
इसके साथ ही शनिवार 14 दिसंबर को लोकसभा में प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण को लेकर सीएम सरमा ने कहा कि पीएम ने सदन में कांग्रेस को पूरी तरह से बेनकाब कर दिया, उन्हें आईना दिखा दिया. वहीं एक देश एक चुनाव विधेयक को लेकर उन्होंने कहा कि संसद में इस बिल को पेश किए जाने पर सभी पक्ष अपने विचार रख सकेंगे. जब संसद में इस पर चर्चा होगी तो लोग इसके लाभ को जान पाएंगे. इसके साथ ही समान नागरिक संहिता पर उन्होंने कहा कि पीएम ने कहा है कि एक धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता तैयार किया जाएगा और वो इसका पूरा समर्थन करते हैं.