Vayam Bharat

‘समय पर आया कीजिए, आप लेट हैं’, जब कांग्रेस सांसद से बोले राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज यानी मंगलवार को पार्टी सांसदों के साथ एक मीटिंग की अध्यक्षता की. इसके बाद राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के बीच वक्त की पाबंदी को लेकर मजाकिया लहजे में बातचीत हुई. वायरल हुए एक वीडियो में राहुल गांधी, 65 वर्षीय सांसद से मीटिंग के लिए वक्त पर आने को कहते हुए देखे जा सकते हैं.

Advertisement

इस पर सांसद रंधावा बीच में राहुल गांधी से कहते हैं, “मैं वक्त पर आया, लेकिन आप देर से आए थे.”

राहुल गांधी ने रंधावा से कहा, “आपको मीटिंग में वक्त पर आना होगा, बहाने मत बनाइए.” गुरदासपुर के सांसद ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, “मैं वक्त पर आया, आप देर से आए. मैं आपसे पहले आया.” इसके बाद दोनों नेता हंसने लगे. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी इस मजाक पर हंसते नजर आए.

कांग्रेस सांसदों की मीटिंग में क्या हुआ?

इससे पहले, राहुल गांधी ने संसद में पार्टी की रणनीति तैयार करने के लिए कांग्रेस सांसदों की एक मीटिंग की अध्यक्षता की, जो गौतम अदाणी रिश्वत मामले पर विपक्ष के विरोध की वजह से बार-बार स्थगित होने से प्रभावित हुई है.

वहीं दूसरी तरफ, एनडीए सांसदों ने कांग्रेस के टॉप नेताओं पर देश को अस्थिर करने के लिए अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया है.

अदाणी मुद्दे पर जारी रहा प्रोटेस्ट

कांग्रेस मीटिंग के बाद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के अन्य सांसदों ने संसद में अदाणी मुद्दे पर अपना विरोध जारी रखा. हालांकि, इस बार उनके पास एक नया सामान ‘काले रंग का बैग’ था, जिस पर पीएम नरेंद्र मोदी और अडानी के कार्टून छपे हुए थे. दूसरी तरफ ‘मोदी-अदाणी भाई भाई’ लिखा था.

रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों में अडानी पर अमेरिका द्वारा अभियोग लगाए जाने के बाद, कांग्रेस ने अदाणी ग्रुप की डीलिंग्स की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से जांच कराने की मांग तेज कर दी है.

सोमवार को राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी और गौतम अदाणी के मुखौटे पहने दो कांग्रेस सांसदों के साथ एक मॉक ‘इंटरव्यू’ किया था. पिछले हफ्ते कांग्रेस सांसदों ने ‘मोदी अदाणी एक हैं’ नारे वाली जैकेट पहनकर संसद में प्रोटेस्ट किया था.

Advertisements