Left Banner
Right Banner

CM आतिशी ने कैलाश गहलोत का इस्तीफा किया मंजूर, आप बोली-बीजेपी का गंदा षड्यंत्र

दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत का इस्तीफा सीएम आतिशी ने मंजूर कर लिया है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि कैलाश ने ये इस्तीफा ED के दबाव में दिया है. आप ने बताया कि कैलाश के खिलाफ ED और इनकम टैक्स के कई मामले चल रहे थे और इसी सिलसिले में उनपर ED और इनकम टैक्स की कई रेड हो चुकी हैं.

आम आदमी पार्टी ने इस पूरे मामले को बीजेपी का गंदा षड्यंत्र है और कहा है कि बीजेपी दिल्ली चुनाव ED और CBI के बल पर जीतना चाहती है.

गहलोत का इस्तीफा

दिल्ली की सियासत में उस वक्त खलबली मच गई जब दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने एक्स पर सूचना दी की उन्होंने आप सुप्रीमों केजरीवाल को अपना इस्तीफा पत्र के माध्यम से दे दिया है. कैलाश गहलोत ने पत्र में लिखा, “शीशमहल जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं, जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं. अब यह साफ है कि अगर दिल्ली सरकार अपना अधिकांश समय केंद्र से लड़ने में बिताती है तो दिल्ली के लिए वास्तविक प्रगति नहीं हो सकती.”

उन्होंने आगे कहा कि उनके पास पार्टी छोड़ने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है. उन्होंने दूसरे विवादों के लिए यमुना नदी उदाहरण दिया कि यमुना को हमने स्वच्छ नदी बनाने का वादा किया था, लेकिन कभी पूरा नहीं कर पाए. अब यमुना नदी शायद पहले से भी ज़्यादा प्रदूषित हो गई है.

बीजेपी ने किया स्वागत

वहीं बीजेपी नेताओं ने कैलाश गहलोत के इस कदम का स्वागत किया है और कहा है कि उनके इस्तीफे से साफ हो गया है कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचारियों की पार्टी है.

आप ने उठाए सवाल

कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी एक बार फिर अपने षड्यंत्र में कामयाब हो गई है. बीजेपी कई दिनों से गहलोत पर ED के जरिए दबाव बना रही थी. उन्होंने कहा कि जब किसी विपक्षी नेता पर कार्रवाई होती है तो बीजेपी वाले बहुत शोर मचाते हैं और जब वह इस्तीफा या बीजेपी में शामिल हो जाते हैं, तो ‘मोदी वाशिंग’ पाउडर से उनके सारे गुनाह धुल जाते हैं.

Advertisements
Advertisement