दिल्ली के सीएम रहे अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महिला मोर्चा की महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज और कमलजीत सहरावत भी मौजूद रहीं. भाजपा ने केजरीवाल पर महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि केजरीवाल महिला सुरक्षा के नाम पर केवल छलावा कर रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों ने AAP प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके घर में महिला सांसद के साथ बदसलूकी होती है, वे महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं रखते. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर सोमवार को दिल्ली बीजेपी की महिला सांसदों ने प्रदर्शन किया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बांसुरी स्वराज, कमलजीत सहरावत ने किया प्रदर्शन
VIDEO | Delhi Polls: BJP Mahila Morcha holds protest outside AAP national convenor Arvind Kejriwal's residence.
The protest was held against the launch of 'Mahila Adalat' campaign, ahead of Delhi assembly elections. Through the campaign, AAP is alleging rampant crime against… pic.twitter.com/HKjovwYqal
— Press Trust of India (@PTI_News) December 16, 2024
इस प्रदर्शन में सांसद बांसुरी स्वराज, कमलजीत सहरावत भी शामिल रहीं. बांसुरी स्वराज ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल कानून व्यवस्था की बात करते हैं, लेकिन घर में महिला संसद की पिटाई होती है उसे पर कुछ नहीं बोलते हैं. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब में महिलाओं को वादा करते हैं कि हजार रुपये देंगे लेकिन 3 साल हो गए अब तक इस वादे को उन्होंने पूरा नहीं किया है. बता दें कि सोमवार को ही अरविंद केजरीवाल ने महिला अदालत लगाई थी, जिसमें अखिलेश यादव पहुंचे थे.
महिला अदालत में क्या बोले थे केजरीवाल
महिला अदालत में केजरीवाल ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा था कि दिल्ली की सुरक्षा की जिम्मेदारी 10 साल पहले भाजपा को दी गई थी, लेकिन इस पर कोई काम नहीं किया गया. केजरीवाल ने कहा “केंद्र सरकार ने दिल्लीवासियों को सुरक्षा देने का वादा किया था, लेकिन वह तक पूरा नहीं कर पाई,” अरविंद केजरीवाल ने भाजपा नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि महिलाओं की सुरक्षा कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा “जो घरों में महिलाओं के साथ हिंसा का सामना कर रहे हैं, उनसे पूछिए कि क्या सुरक्षा एक मुद्दा नहीं है,” .
दिल्ली में रोजाना होता है 10 महिलाओं का अपहरणः केजरीवाल
केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में रोज़ाना 10 महिलाओं का अपहरण होता है, लेकिन भाजपा और अमित शाह इस पर कुछ नहीं करते. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उनकी प्राथमिकता केवल विधायकों को खरीदने और सरकार को गिराने की है, न कि महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान देने की.
केजरीवाल ने भाजपा को जवाब देते हुए कहा, “महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हमारे लिए कोई मुद्दा नहीं है, यह मुद्दा केवल भाजपा के लिए नहीं है. अगले चुनावों में जब भाजपा वोट मांगने आए तो उन्हें कहना कि हमारे लिए भाजपा कोई मुद्दा नहीं है.”