दिल्ली में रविवार को दो बड़े सियासी घटनाक्रम देखने को मिले. पहले दिल्ली में पर्यटन मंत्री कैलाश गहलोत ने आप से इस्तीफा दे दिया और केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद बीजेपी नेता और किराड़ी से दो बार विधायक रहे अनिल झा ने आप का दामन थाम लिया. केजरीवाल ने अनिल झा को पूर्वांचल का सबसे बड़ा नेता बताते हुए उनका पार्टी में स्वागत किया और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए.
क्या बोले अनिल झा…
#WATCH | Delhi: After joining AAP, former BJP MLA Anil Jha says, "Every party has both good and bad people. But nobody makes decisions just like that…I was trying to protect myself from 'bagula' of BJP. I knew what they would have done to my people. I had been in this party for… https://t.co/BrhgkrY5tx pic.twitter.com/QK8lbmPquY
— ANI (@ANI) November 17, 2024
आम आदमी पार्टी का दामन थामने के बाद अनिल झा ने कहा, ‘पूर्वांचल के लिए अगर किसी व्यक्ति ने काम किया है तो वह अरविंद केजरीवाल हैं. 10 साल में अरविंद केजरीवाल ने पीने का पानी हर घर तक पहुंचाया है. पूर्वांचल के लिए शानदार काम अरविंद केजरीवाल ने किया है.’ बता दें कि अनिल झा भाजपा के दो बार के विधायक रहे हैं. 2008 और 2013 में किराड़ी से उन्होंने विधानसभा का चुनाव जीता है.
क्या बोले अरविंद केजरीवाल
अनिल झा का स्वागत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीते सालों में आप ने दिल्ली की हर बस्ती में जबरदस्त काम किया है. पूर्वांचल के लोगों को सम्मान वाली जिंदगी आप ने दी है. आज मुझे खुशी है कि अनिल झा आप ज्वाइन कर रहे हैं. केजरीवाल ने बीजेपी को चैलेंज किया कि वो बताएं कि दिल्ली में बीजेपी ने पूर्वांचल के लोगों के लिए क्या किया है.
ये खबर भी पढ़ें
CM आतिशी ने कैलाश गहलोत का इस्तीफा किया मंजूर, आप बोली-बीजेपी का गंदा षड्यंत्र