आम आदमी पार्टी की पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना को लेकर सियासी पारा गरमाया हुआ है. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को मरघट बाबा मंदिर पहुंचकर खुद पुजारियों का रजिस्ट्रेशन कर इस योजना की शुरुआत की. लेकिन इसी योजना को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने उन पर निशाना साधा है.
मनोज तिवारी ने कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर के पुजारी का एक वीडियो वोस्ट किया है. तिवारी ने दावा किया है कि इस वीडियो में पुजारी दरअसल केजरीवाल के झूठे दावों की पोल खोल रहे हैं.
“कनॉट प्लेस के श्री हनुमान मंदिर के पुजारी जी का करारा जवाब !
पुजारी जी ने वीडियो जारी कर केजरीवाल की चुनावी घोषणाओं का सच उजागर किया !#हिंदू_विरोधी_AAP #AAP_की_फर्जी_गारंटी pic.twitter.com/qAZbrg9cMj— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) December 31, 2024
उन्होंने वीडियो पोस्ट कर कहा कि कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर के पुजारी जी का करारा जवाब. पुजारी जी ने वीडियो जारी कर केजरीवाल की चुनावी घोषणाओं का सच उजागर किया है.
बीजेपी सांसद तिवारी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें एक पुजारी कह रहा है कि बहुत सारी घोषणाओं के बाद ऐसा लग रहा है कि खजाना ही खजाना खुला पड़ा है. लेकिन मैं केजरीवाल से अनुरोध करता हूं कि पहले यमुना की सफाई करवाएं. आज जब हम यमुना के पुल से जाते हैं तो वहां की दुर्गंध से गुजरना मुश्किल हो जाता है. दोपहिया से जाने पर सांस लेना तक मुश्किल हो जाता है. मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि उन्होेंने जो आज से पांच साल पहले यमुना को स्वर्ग बनाने का वादा किया था, उसे पूरा करें.
वीडियो में पुजारी कहते हैं कि मुझे आपके 18 हजार रुपये नहीं चाहिए. आज जब हिंदू एक हो रहे हैं तो आपको हिंदुओं और ग्रंथियों की जरूरत पड़ रही है. हमें आपके पैसे नहीं चाहिए. पंजाब में आपकी सरकार है लेकिन आप वहां तय वादे के मुिताबिक राशि नहीं दे पा रहे हैं. दिल्ली में इस तरह की कितनी घोषणाएं की जाएंगी. अब जनता-जनार्दन सब समझ चुकी हैं. आपका समय समाप्त हो गया है. बहुत हो गए हैं, अब किसी और को आने दीजिए.
बता दें कि सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने पुजारी और ग्रंथी सम्मान योजना का ऐलान किया था. इस योजना के तहत मंदिरों में भगवान की पूजा करने वाले, लोगों को पूजा करवाने वाले पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को हर महीने सम्मान राशि देने का प्रावधान है. पुजारी हमारे सुख-दुख में काम आता है. शादी हो, बच्चे का बर्थडे हो, कोई भी खुशी का मौका हो या फिर किसी की मौत हो जाए. वह हर वक्त हमारे साथ रहता है लेकिन दुर्भाग्य है कि आज तक किसी ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया.
अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि इसलिए इस योजना के तहत हर महीने मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18000 रुपये की राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा था कि देश में ऐसा पहली बार हो रहा है. योजना के लिए कल से रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा. कल कनॉट प्लेस से योजना की शुरुआत होगी. कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाकर रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की जाएगी.
केजरीवाल ने कहा था कि पुजारी और ग्रंथी समाज की सेवा करते रहे हैं. आज तक किसी ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया. अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हम पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपये की सैलरी देंगे.
बता दें कि आम आदमी पार्टी इससे पहले भी कई योजनाओं का ऐलान कर चुकी है. बुजुर्गों के लिए पेंशन राशि बढ़ाई गई है तो महिलाओं के लिए भी सहयोग राशि का ऐलान किया गया है.