हरदोई : जिले के पचदेवरा थाने में तैनात कांस्टेबल ने बीजेपी मंडल महामंत्री को गाली गलौज कर दलाल कहा, महामंत्री एक अन्य पदाधिकारी के भाई के साथ घटित घटना में थाने गए थे. इस कृत्य से पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में आक्रोश है और उन्होंने सीओ से कार्रवाई की मांग की.
भारतीय जनता पार्टी के अनंगपुर मंडल अध्यक्ष रोहित सिंह ने सीओ से की शिकायत में बताया कि पचदेवरा थाना क्षेत्र के फतेहपुर धानी नगला गांव में मंडल कोषाध्यक्ष के भाई ओमपाल सिंह पुत्र नरसिंह निवासी ग्राम खैरापुर थाना पाली के साथ अराजक तत्वों ने मारपीट कर राइफल छीन ली थी, जानकारी होने पर सभी मंडल पदाधिकारी पचदेवरा थाने पहुंचे.
जहां कांस्टेबल सत्येंद्र ने मंडल महामंत्री भगवान दास कश्यप को गाली गलौज किया और दलाल कह कर अपमानित किया. घटना से आक्रोशित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मण्डल अध्यक्ष के नेतृत्व में मंगलवार को क्षेत्राधिकार अनुज मिश्रा से मिले और लिखित शिकायत देकर कांस्टेबल पर कार्रवाई की मांग की.
मंडल अध्यक्ष ने कहा कि कांस्टेबल पर यदि कार्रवाई नहीं होती है तो वह आगे की रणनीति तैयार करेंगे. भगवान दास कश्यप अपने समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं, उनका अपमान किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.