गडरा कांड पर गरमाई सियासत: पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह ने की CBI जांच की मांग, उग्र आंदोलन की चेतावनी

मऊगंज: गडरा कांड ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह ने प्रशासन पर अविश्वास जताते हुए CBI जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि 15 दिनों में कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे. उन्होंने प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब तक इस मामले में न्याय नहीं मिल पाया है.

Advertisement

सुखेंद्र सिंह ने अपने जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ प्रशासन की नाकामी ही नहीं, बल्कि जनता के अधिकारों का हनन भी है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि न्याय नहीं मिला तो यह लड़ाई सड़कों पर लड़ी जाएगी.

 

लापता आदिवासी युवक नागराज का मामला भी गरमाया

गडरा कांड के साथ-साथ पूर्व विधायक ने एक आदिवासी युवक नागराज के लापता होने का मामला भी उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण नागराज अब तक नहीं मिला.परिजनों के अनुसार, नागराज सिद्धिविनायक क्रेशर के पास उड़ रही धूल को लेकर हुए विवाद के बाद से लापता है, लेकिन पुलिस अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं जुटा पाई है.

पूर्व विधायक ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर यह सवाल किया कि पुलिस के साथ गया युवक अचानक कैसे गायब हो गया? उन्होंने इस मामले में मौजूदा विधायक पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे जनता को गुमराह कर रहे हैं और सच्चाई छिपाने की कोशिश कर रहे हैं.

 

क्रेशर विवाद और आरोपों पर पूर्व विधायक का पलटवार

पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह ने अपने ऊपर लगे क्रेशर से जुड़े आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि अगर उनके नाम पर कोई क्रेशर पाया जाता है तो वे हनुमना छोड़ देंगे. उन्होंने प्रशासन और सत्ताधारी दल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे जनता की आवाज दबाने की कोशिश कर रहे हैं.

 

बड़े आंदोलन की चेतावनी

पूर्व विधायक ने कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द से जल्द न्याय नहीं दिलाया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है और आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर बड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को मिल सकता है. उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई की मांग की है ताकि जनता को न्याय मिल सके.

Advertisements