जांजगीर : कचहरी चौक के पास नवनिर्मित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण मामले के बयानबाजी तेज हो गई और इस तरह राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. प्रशासन की रोक के बाद भी कांग्रेसी विधायकों और नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा 7 दिसम्बर को अम्बेडकर प्रतिमा अनावरण के मामले में जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने कहा है कि नारकीय अव्यवस्था, कांग्रेस का मूल चरित्र है.
ऐसी अव्यवस्था फैलाना कतई उचित नहीं है. इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. अब इस मामले में जांजगीर-चाम्पा के कांग्रेस विधायक ब्यास कश्यप ने पलटवार किया है और कहा है कि प्रतिमा का अनावरण विधि पूर्वक, नियमानुसार हुआ है. प्रभारी मंत्री को लगता है, गलत हुआ है तो उनकी सरकार है, उन्हें जो उचित लगे, वो करें.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सभी कार्रवाई के लिए वे तैयार हैं. भव्य तरीके से दोबारा प्रतिमा अनावरण की बात को लेकर कांग्रेस विधायक ने क्रिया पर प्रतिक्रिया होने की बात कहकर अपना विरोध जता दिया है. दरअसल, 7 दिसम्बर को अम्बेडकर प्रतिमा का कांग्रेस विधायकों और नपा अध्यक्ष ने अनावरण किया था.
अपर कलेक्टर ने आने वाले दिनों में भव्य अनावरण करने की बात कही थी. इससे पहले, 6 दिसम्बर को नगर पालिका सीएमओ ने अम्बेडकर प्रतिमा के अनावरण पर रोक होने की प्रेस विज्ञप्ति जारी किया था. जबकि नपा अध्यक्ष की ओर से कहा गया था कि 7 दिसम्बर को नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत द्वारा प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
जिसका आमंत्रण भी प्रसारित किया जा चुका था और ऐन वक्त पर प्रशासन ने प्रतिमा अनावरण पर रोक लगा दिया था. इधर, 7 दिसम्बर को विधायकों ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, फिर रैली निकाली और अम्बेडकर प्रतिमा का अनावरण कर दिया.
अब इस मामले में जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी के बयान के बाद बयानबाजी तेज हो गई है. वहीं कांग्रेस विधायक ब्यास कश्यप ने साफ कहा है कि प्रतिमा का अनावरण नियमानुसार हुआ है. जो कार्रवाई करना है, कर लें. इस तरह प्रतिमा अनावरण का विवाद, आने वाले दिनों में और गहराने के आसार हैं, क्योंकि प्रतिमा के एक बार फिर भव्य अनावरण करने की बात कही गई है. वहीं कांग्रेस विधायक ने क्रिया पर प्रतिक्रिया होने की बात कहकर अपना विरोध जता दिया है.